नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में आज 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023(CSK vs SRH IPL aaj ka match pitch report) –
एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023 (CSK vs SRH IPL aaj ka match pitch report)
MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच एक गेंदबाजी पिच हैं, इस मैदान में स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, वहीँ अगर बारिश हो गई तो पेसर गेंदबाजो को भी इस मैदान में बहुत मदद मिलेंगी.
- अनुकूल – स्पिन गेंदबाज
पिछले कई मैचो में इस मैदान में हमें छोटे स्कोर देखने को मिले हैं, इस मैदान में हमें अब छोटे स्कोर ही ज्यादा देखने को मिलते हैं.
MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 36°C |
रात में तापमान | 29°C |
MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
इस मैदान में दिन का अधिकतम तापमान 34°C रहेगा वही न्यूनतम तापमान रात में 24°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत अच्छा हैं.
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 246/5
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – राजस्थान
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 246 रनों का हैं, जिसे चेन्नई टीम ने राजस्थान टीम के खिलाफ साल 2010 में बनाया था.
आईपीएल कुल मैच –
कुल मैच | 69 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 43 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 26 |
इस मैदान में कुल 69 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 43 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 26 बार जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच गेंदबाजी के लिए मददगार होती हैं, इस मैदान में हमें स्पिन और पेसर गेंदबाजो को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा हैं, इस मैदान में हमें ज्यादातर छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान हैं जो चेन्नई शहर में है, यह मैदान चेन्नई में वल्लाहजाह रोड चेपाक त्रिपलीकेन में समुद्र किनारे स्थित हैं, यह स्टेडियम ईडन गार्डन के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम हैं. एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार होगी या गेंदबाजी के लिए है?
एम ए चिदंबरम स्टेडियम कहां है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
Chennai
Mare ko team bana ky do sir
comment karne ke liye thankyou, team banane ke liye hamara ye article padhe – https://www.crickhindi.com/aaj-ka-ipl-match-ki-dream11-team/
Good news