नमस्कार दोस्तों, आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 16वे संस्करण 2023 के लिए अन्य टीमो की तरफ अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं, आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपने स्क्वाड में कुल 25 खिलाडियों को शामिल किया हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Delhi Capitals khiladi list IPL 2023) में कौन-कौन से खिलाडी शामिल हैं –
दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Delhi Capitals khiladi list IPL 2023)
GMR स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और JSW स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की मालिकाना हक़ वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपने टीम स्क्वाड में कुल 25 खिलाडियों को शामिल किया हैं.
इस 25 सदस्यीय दिल्ली कैपिटल्स टीम में 17 भारतीय खिलाडी हैं और 8 खिलाडी विदेशी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल मिनी नीलामी के पहले अपने 20 खिलाडियों को रिटेन किया था वही 4 खिलाडियों को टीम से रिलीस और 1 खिलाडी को ट्रेड करते हुए टीम में शामिल किया था.
वही 4 खिलाडियों को रिलीस करने के बाद रिक्त 4 स्थान को दिसम्बर में हुए मिनी नीलामी में बोली लगाते हुए भरा था.
4 खिलाडी जिन्हें दिल्ली की टीम ने रिलीस किया हैं उनके नाम हैं – मनदीप सिंह, के एस भरत, टिम शेफर्ट, और अश्विन हेब्बर हैं वही एक खिलाडी जिसे दिल्ली टीम ने ट्रेड किया उनका नाम शार्दुल ठाकुर हैं.
दिल्ली टीम ने शार्दुल ठाकुर को ट्रेड कोलकाता के साथ ट्रेड करते हुए उसके खिलाडी अमन खान के साथ ट्रेड किया था.
दिल्ली कैपिटल्स ने जिन 5 खिलाडी को दिसम्बर के मिनी नीलामी में ख़रीदा हैं उनका नाम हैं – इशांत शर्मा, फिलिप साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पाण्डेय, और रिली रोसो.
दिल्ली कैपिटल्स टीम की पिछले सीजन कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो चूके हैं उनके स्थान पर अन्य किसी खिलाडी को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं.
रिषभ पंत के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए डेविड वार्नर को अपने टीम का कप्तान बनाया हैं.
नीचे टेबल से जानेंगे आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के 24 सदस्यीय टीम में कौन-कौन से खिलाडी के नाम शामिल हैं –
खिलाडी | रोल |
डेविड वार्नर | बल्लेबाज (कप्तान) |
पृथ्वी शॉ | बल्लेबाज |
सरफराज खान | बल्लेबाज |
यश धुल | बल्लेबाज |
रोवमन पॉवेल | बल्लेबाज |
मनीष पाण्डेय | बल्लेबाज |
रिली रोसो | बल्लेबाज |
मिशेल मार्श | आलराउंडर |
अक्षर पटेल | आलराउंडर |
ललित यादव | आलराउंडर |
रिपल पटेल | आलराउंडर |
विक्की ओस्तवाल | आलराउंडर |
अमन खान | आलराउंडर |
फिल साल्ट | विकेटकीपर |
अनरिच नोर्खिया | गेंदबाज |
कमलेश नागरकोटी | गेंदबाज |
मुस्ताफिजुर रहमान | गेंदबाज |
लुंगी नगीडी | गेंदबाज |
खलील अहमद | गेंदबाज |
चेतन सकारिया | गेंदबाज |
प्रवीन दुबे | गेंदबाज |
कुलदीप यादव | गेंदबाज |
इशांत शर्मा | गेंदबाज |
मुकेश कुमार | गेंदबाज |
1. डेविड वार्नर –
डेविड वार्नर जो कि बाये हाथ के विस्फोटक आस्ट्रेलियन बल्लेबाज हैं, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने उन्हें पिछले साल के मेगा ऑक्सन में 6.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया और 2023 आईपीएल के लिए टीम में रिटेन रखा हैं.
रिषभ पंत के चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद वार्नर को दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने कप्तान नियुक्त किया हैं.
डेविड वार्नर एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं साल 2016 के आईपीएल में वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए हैदराबाद टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाया था.
2. पृथ्वी शॉ –
पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट में दाये हाथ के एक विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज हैं और आईपीएल में भी वह ओपनिंग करते हुए नज़र आते हैं, पृथ्वी शॉ अपने आईपीएल कैरियर के शुरुवात से ही दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को पिछले मेगा ऑक्सन में 7.50 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था.
3. सरफराज खान –
सरफराज खान रणजी क्रिकेट में दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो पिछले कई वर्षो से आईपीएल खेलते नज़र आये हैं, दिल्ली की टीम ने सरफ़राज़ को 20 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
4. यश धुल –
यश धुल भी रणजी क्रिकेट के भारतीय बल्लेबाज हैं, दिल्ली ने यश धुल को 50 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
5. मनीष पाण्डेय –
मनीष पाण्डेय दाये हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, दिल्ली की टीम ने मनीष पाण्डेय को दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 2.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
6. रोवमन पॉवेल –
रोवमन पॉवेल दिल्ली टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं उन्हें दिल्ली टीम ने 2.80 करोड़ रुपये के साथ टीम में रखा हैं, रोवमन पॉवेल वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज हैं और वे निछले क्रम में आकर तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
7. रिली रोसो –
रिली रोसो जो कि बाये हाथ के एक दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हैं, दिल्ली कैपिटल्स टीम उन्हें दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 4.60 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं.
8. मिशेल मार्श –
मिशेल मार्श आस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक आलराउंडर हैं, जो दाये हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं, मिशेल मार्श भी दिल्ली टीम के रिटेन खिलाडी हैं टीम ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.
9. अक्षर पटेल –
भारतीय टीम में तीनो फार्मेट में आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले खिलाडी अक्षर पटेल दिल्ली टीम के रिटेन खिलाडी हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 9 करोड़ रूपये में रिटेन किया हैं, अक्षर बाये हाथ के स्पिन आलराउंडर हैं.
10. ललित यादव –
ललित यादव रणजी क्रिकेट में दाये हाथ के आलराउंडर हैं जो मिडिलआर्डर में बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 65 लाख रूपये देकर टीम में रिटेन रखा हैं.
11. रिपल पटेल –
रणजी क्रिकेट के खिलाडी और आलराउंडर रिपल पटेल दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन खिलाडियों में शामिल हैं, टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.
12. विक्की ओस्तवाल –
विक्की ओस्तवाल भारत के एक युवा आलराउंडर हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.
13. अमन खान –
अमन खान जो पिछले साल कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के साथ थे उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाडी शार्दुल ठाकुर के बदले ट्रेड करके टीम में शामिल किया हैं, अमन खान भी शार्दुल की तरह एक आलराउंडर हैं.
14. फिल साल्ट –
फिल साल्ट इंग्लैण्ड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें दिल्ली टीम ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
15. अनरिच नोर्खिया –
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और दिल्ली टीम में पिछले कई वर्षो से शामिल अनरिच नोर्खिया टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं, नोर्खिया दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
16. कमलेश नागरकोटी –
कमलेश नागरकोटी दाये हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने कमलेश नागरकोटी को 1.10 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं.
17. मुस्ताफिजुर रहमान –
बांग्लादेश के बाये हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान दिल्ली टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, मुस्ताफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.
18. लुंगी नगीडी –
लुंगी नगीडी दाये हाथ के एक दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज हैं और वे दिल्ली की टीम में एक रिटेन गेंदबाज हैं, दिल्ली टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये देकर रिटेन किया हैं.
19. खलील अहमद –
खलील अहमद जो बाये हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज हैं दिल्ली टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया हैं.
20. चेतन सकारिया –
बाये हाथ के एक और भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी दिल्ली टीम में रिटेन खिलाडी हैं, चेतन सकारिया को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 4.20 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया हैं.
21. प्रवीन दुबे –
प्रवीन दुबे एक भारतीय खिलाडी हैं जो रणजी क्रिकेट के एक गेंदबाज हैं, प्रवीन दुबे को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 50 लाख रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं.
22. कुलदीप यादव –
भारतीय क्रिकेट टीम के बाये हाथ के चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स टीम में एक रिटेन गेंदबाज हैं, दिल्ली की टीम ने कुलदीप यादव को 2 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन रखा हैं.
23. इशांत शर्मा –
इशांत शर्मा जो दाये हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज हैं, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने उन्हें दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
24. मुकेश कुमार –
मुकेश कुमार भारत के एक गेंदबाज हैं और दिल्ली टीम ने उन्हें दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 5.50 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
GMR और JSW स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की मालिकाना हक वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल 2023 के लिए टीम का कप्तान डेविड वार्नर को बनाया हैं, डेविड वार्नर जिन्हें आईपीएल में कई मैचो में कप्तानी करने का अनुभव प्राप्त हैं और साथ ही वार्नर जो एक बाये हाथ के ओपनर व विस्फोटक बल्लेबाज हैं, दिल्ली टीम के लिए रिषभ पंत के चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद एक सही कप्तान हैं.
आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम में आईपीएल 2023 का सबसे महंगा खिलाडी अक्षर पटेल हैं, अक्षर पटेल जिसे दिल्ली की टीम ने 9 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं, रिषभ पंत जो कि पिछले आईपीएल सीजन में टीम के कप्तान थे और जिसे दिल्ली टीम ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन भी किया था के चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद ही अक्षर पटेल टीम के सबसे महंगे खिलाडी हैं, अक्षर पटेल दिल्ली टीम में बाये हाथ के एक आलराउंडर खिलाडी हैं जो कि स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ बाये हाथ से अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. दिल्ली कैपिटल्स टीम का कप्तान कौन हैं?
दिल्ली कैपिटल्स टीम में आईपीएल 2023 के सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।