नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 29 अप्रैल की शाम दिल्ली वर्सेस हैदराबाद टीम का एक मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली वर्सेस हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा IPL 2023(Delhi vs Hyderabad ka match kaun jitega) –
दिल्ली वर्सेस हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 (Delhi vs Hyderabad ka match kaun jitega)
दिल्ली वर्सेस हैदराबाद का मैच हैदराबाद टीम ने 9 रनों से जीत चुकी हैं.
विजेता | हैदराबाद, 9 रनों से |
हैदराबाद का स्कोर | 197/6 |
दिल्ली का स्कोर | 188/6 |
कल के मैच में हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए.
जवाब में दिल्ली टीम 6 विकेट पर 188 रन ही बना पाई और हैदराबाद टीम ने इस मैच को 9 रनों से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- मिचेल मार्श
- विकेट – 4
इस मैच में मैन ऑफ द मैच दिल्ली टीम के गेंदबाज मिचेल मार्श को मिला, मिचेल मार्श ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट लिए.
दिल्ली vs हैदराबाद मैच का चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 में दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला यह मैच आईपीएल 2023 में 40 नंबर का मैच होगा, यह मैच 29 अप्रैल को खेला जायेगा, यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम के दुसरे मैच में 7:30 बजे खेला जायेगा, यह आज के दिन का दूसरा मैच होगा.
आईपीएल 2023 का 40वा मैच दिल्ली कैपिटल्स टीम के घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, यह मैच 29 अप्रैल की शाम के 7:30 बजे खेला जायेगा, दिल्ली और हैदराबाद के बीच यह आज के दिन का दूसरा मैच होगा. दिल्ली वर्सेस हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला आईपीएल मैच आईपीएल 2023 का कितने नंबर का मैच हैं?
आईपीएल 2023 का 40वा मैच किस टीम के घरेलू मैदान में खेला जायेगा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
दिल्ली वर्सेस हैदराबाद का मैच जो ली 29 अप्रैल को खेला जायेगा, इस मैच को दिल्ली या गुजरात दोनों ही टीम जीत सकती हैं.
- भविष्यवाणी विजेता – दिल्ली / हैदराबाद
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम दोनों का ही रिकार्ड पिछले कुछ समय से बहुत ही ख़राब रहा हैं, पिछले दो आईपीएल सीजन की बात की जाये तो ये दोनों ही टीम फिसड्डी रही हैं.
आईपीएल 2023 में भी इन दोनों टीमो का रिकार्ड अबतक ख़राब रहा हैं दोनों ही टीम आईपीएल 2023 के अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, जिसके चलते यह कह पाने मुश्किल होगा कि 29 अप्रैल की शाम दिल्ली और हैदराबाद के मैच में कौन सी टीम जीतेगी.
कुल आईपीएल मैच | 22 |
दिल्ली की जीत | 11 |
हैदराबाद की जीत | 11 |
और बात करे दोनों टीमो के बीच खेले गए आईपीएल मैच के रिकार्ड की तो आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से 11 मैच दिल्ली ने जीते हैं तो वही 11 मैच हैदराबाद टीम ने भी जीते हैं.
दिल्ली vs हैदरबाद मैच का समय और मैदान –
मैच | दिल्ली vs हैदराबाद |
तारीख | 29 अप्रैल, शनिवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
यह मैच दिल्ली टीम के घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
दिल्ली vs हैदराबाद का मैच शाम के 7:30 बजे शुरू होगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी1 चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में फ्री जिओ सिनेमा ऐप में जाकर देख सकते हैं.