नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 29 अप्रैल की शाम दिल्ली वर्सेस हैदराबाद टीम का एक मैच खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली वर्सेस हैदराबाद मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023(Delhi vs Hyderabad match kon kon khiladi khelega) –
दिल्ली वर्सेस हैदराबाद मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (Delhi vs Hyderabad match kon kon khiladi khelega)
दिल्ली टीम के खिलाड़ी –
- डेविड वार्नर (कप्तान)
- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर)
- मिचेल मार्श
- मनीष पांडे
- अक्षर पटेल
- प्रियम गर्ग
- रिपल पटेल
- कुलदीप यादव
- एनरिक नोर्किया
- ईशांत शर्मा
- मुकेश कुमार
हैदराबाद टीम के खिलाड़ी –
- मयंक अग्रवाल
- हैरी ब्रूक
- राहुल त्रिपाठी
- एडन मार्क्रम (कप्तान)
- हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर)
- अभिषेक शर्मा
- अब्दुल सामद
- अकिल हुसैन
- भुवनेश्वर कुमार
- मयंक मारकंडे
- उमरान मालिक
दिल्ली vs हैदराबाद मैच का समय और मैदान –
मैच | दिल्ली vs हैदराबाद |
तारीख | 29 अप्रैल, शनिवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
यह मैच दिल्ली टीम के घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
दिल्ली vs हैदराबाद का मैच शाम के 7:30 बजे शुरू होगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी1 चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में फ्री जिओ सिनेमा ऐप में जाकर देख सकते हैं.
दिल्ली vs हैदराबाद आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 22 |
दिल्ली की जीत | 11 |
हैदराबाद की जीत | 11 |
आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से 11 मैच दिल्ली ने जीते हैं तो वही 11 मैच हैदराबाद टीम ने भी जीते हैं.
दिल्ली vs हैदराबाद मैच का चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 में दिल्ली और हैदराबाद का मैच 29 अप्रैल को शाम के 7:30 बजे हैं, यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम के दुसरे मैच में 7:30 बजे खेला जायेगा, यह आज के दिन का दूसरा मैच होगा.
आईपीएल 2023 का 40वा मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम अन्य दुसरे टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ खेलेगी, यह मैच 29 अप्रैल की शाम के 7:30 बजे खेला जायेगा, दिल्ली और हैदराबाद के बीच यह आज के दिन का दूसरा मैच होगा. दिल्ली वर्सेस हैदराबाद का मैच कितने बजे हैं?
आईपीएल 2023 का 40वा मैच में दिल्ली की टीम किस अन्य टीम के खिलाफ खेलेगी?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।