नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में दिल्ली वर्सेस हैदराबाद टीम का एक मैच खेला हुवा, तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली वर्सेस हैदराबाद मैच कौन जीता IPL 2023(Delhi vs Hyderabad match kon jeeta) –
दिल्ली वर्सेस हैदराबाद मैच कौन जीता IPL 2023 (Delhi vs Hyderabad match kon jeeta)
दिल्ली और हैदराबाद का मैच हैदराबाद टीम ने 9 रनों से जीत चुकी हैं.
विजेता | हैदराबाद, 9 रनों से |
हैदराबाद का स्कोर | 197/6 |
दिल्ली का स्कोर | 188/6 |
कल के मैच में हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए.
जवाब में दिल्ली टीम 6 विकेट पर 188 रन ही बना पाई और हैदराबाद टीम ने इस मैच को 9 रनों से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- मिचेल मार्श
- विकेट – 4
इस मैच में मैन ऑफ द मैच दिल्ली टीम के गेंदबाज मिचेल मार्श को मिला, मिचेल मार्श ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट लिए.
दिल्ली vs हैदराबाद मैच का चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद टीम के बीच अबतक 22 मैच खेले गए हैं जिसमे से दोनों ही टीमो ने बराबर-बराबर 11 मैच जीते हैं.
आईपीएल 2023 का 40वा मैच जो कि 29 अप्रैल की शाम को खेला जायेगा इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच खेला जायेगा. दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक कितने मैच खेले जा चूके हैं?
आईपीएल 2023 का 40वा मैच किनके-किनके बीच खेला जायेगा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
- टॉस विजेता – हैदराबाद
- निर्णय – बल्लेबाजी
आज के मैच में टॉस हैदराबाद टीम ने जीत लिया हैं, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.
दिल्ली vs हैदराबाद मैच का समय और मैदान –
मैच | दिल्ली vs हैदराबाद |
तारीख | 29 अप्रैल, शनिवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
यह मैच दिल्ली टीम के घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
दिल्ली vs हैदराबाद का मैच शाम के 7:30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली vs हैदराबाद आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 22 |
दिल्ली की जीत | 11 |
हैदराबाद की जीत | 11 |
आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से 11 मैच दिल्ली ने जीते हैं तो वही 11 मैच हैदराबाद टीम ने भी जीते हैं.