नमस्कार दोस्तों, दुनिया की सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक क्रिकेट को दुनिया के कई मैदानों में खेला जा चूका हैं जिनमे से कुछ स्टेडियम ऐसे थे जिनका आकार बहुत बड़ा था, आज इस आर्टिकल में बात करेंगे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम टॉप 10 लिस्ट (Duniya ka sabse bada cricket stadium) के बारे में –
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Duniya ka sabse bada cricket stadium)
1. नरेन्द्र मोदी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –
दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाये तो उनमे पहला नाम भारत के नरेन्द्र मोदी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का हैं, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम जिसका पूर्व नाम मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम था का हाल ही में नवीनीकरण कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रखा गया हैं.
- सबसे बड़ा स्टेडियम – नरेन्द्र मोदी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 1,32,000
- देश – भारत
- पूर्व नाम – मोटेरा क्रिकेट अंतराष्ट्रीय स्टेडियम
बात करे दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जो की भारत का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम हैं जहाँ दर्शको के बैठने की क्षमता सबसे अधिक 1,32,000 हैं.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया हैं जो कि 63 एकड़ पर फैला एक विशाल मैदान हैं, इस मैदान में 76 कार्पोरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रूम के अलावा 3 प्रेक्टिस ग्राउंड भी बनाया गये हैं.
एक साथ 4 ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम हैं, बारिश का पानी को बाहर निकलने के लिए यहाँ आधुनिक तकनीको का उपयोग किया गया हैं, जिसके चलते यहाँ बारिश बंद होने के आधे घंटे के भीतर मैच मैच शुरू किया जा सकता हैं.
इस मैदान में पहला मैच अक्टूबर 1984 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम देश का पहला स्टेडियम हैं जहाँ डे-नाईट के मैचो को एलइडी लाइट की रौशनी में खेला जाता हैं.
2. मेलबर्न क्रिकेट मैदान –
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाये तो इसमें दुसरे नंबर का स्टेडियम आस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट मैदान हैं जहाँ दर्शको के बैठने की क्षमता 1 लाख से अधिक हैं.
- दूसरा बड़ा स्टेडियम – मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG)
- दर्शको की क्षमता – 1 लाख से अधिक
- देश – आस्ट्रेलिया
इस स्टेडियम को साल 1853 में बनाया गया था, इसी मैदान पर क्रिकेट इतिहास का पहला मैच जो कि टेस्ट क्रिकेट था को साल 1877 में खेला गया था, यह मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड टीम के बीच खेला गया था.
क्रिकेट के अलावा इस मैदान में फुटबॉल, रग्बी, और टेनिस खेला गया हैं.
3. ईडन गार्डन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –
दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के कोलकाता शहर में स्थित हैं जो कि 50 एकड़ में फैला भारत का मौजूदा दौर का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम हैं.
- तीसरा बड़ा स्टेडियम – ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 80 हजार से अधिक
- देश – भारत, कोलकाता
भारत के इस दुसरे सबसे क्रिकेट मैदान में दर्शको की बैठने की क्षमता 80,000 से भी अधिक माना जाता हैं.
भारत के इस ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय मैच भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1987 को खेला गया था जो की वनडे मैच था.
4. शहीद वीर नारायण अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –
विश्व का चौथा और भारत का तीसरा सबसे बड़ा अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जो कि भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर राज्य में स्थित हैं जहाँ हाल ही में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था.
- चौथा बड़ा स्टेडियम – शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 65 हजार से अधिक
- देश – भारत, छत्तीसगढ़(रायपुर)
65 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाला यह मैदान साल 2013 में बनकर पूरी तरह से तैयार था लेकिन यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय मैच जनवरी 2023 में खेला गया, हालाँकि इस बीच यहाँ रणजी और आईपीएल के मैच खेले जा चूके हैं.
रायपुर के इस शहीद वीर नारायण अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला और एकमात्र अन्तराष्ट्रीय मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी 2023 को खेला गया जी कि एक वनडे मैच था, इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था.
5. औपटस/ पर्थ क्रिकेट स्टेडियम –
आस्ट्रेलिया में स्थित विश्व का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम औपटस क्रिकेट स्टेडियम जिसे पर्थ क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता हैं, एक मल्टीपरपस स्टेडियम हैं जहाँ क्रिकेट के अलावा अन्य कई खेल जैसे फुटबाल खेले जाते हैं.
- पांचवा बड़ा स्टेडियम – औपटस क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 65 हजार से अधिक
- देश – आस्ट्रेलिया
यह मैदान का निर्माण कार्य साल 2017 में पूरा हो चूका था लेकिन इसे अधिकारिक रूप से 21 जनवरी 2018 को खोला गया था, जहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय मैच 28 जनवरी 2018 को खेला गया था.
इस मैदान में दर्शको के बैठने की कुल क्षमता 65000 से भी अधिक हैं.
6. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम –
भारत के कोच्ची शहर में स्थित यह मैदान इस लिस्ट में छठा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 60 हजार से भी अधिक मानी जाती हैं.
- छठा बड़ा स्टेडियम – जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 60 हजार से अधिक
- देश – भारत, कोच्ची
इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय मैच अप्रैल 1996 में खेला गया जो कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं.
इस मैदान की खास बात यह हैं की यहाँ क्रिकेट अलावा अन्य खेल भी खेले जाते हैं, इस मैदान में मुख्य रूप से फूटबाल और क्रिकेट खेला जाता हैं.
7. ग्रीनफील्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –
भारत के केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम शहर में स्थित ग्रीनफील्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम विश्व का सातवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं.
- सातवाँ बड़ा स्टेडियम – ग्रीनफील्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 55 हजार से अधिक
- देश – भारत, तिरुवनंतपुरम
केरल राज्य का ग्रीनफील्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान 36 एकड़ में फैला हुआ हैं जिसमे दर्शको के बैठने की क्षमता 55 हजार से भी अधिक हैं.
2015 में पूरी तरह से बनाकर तैयार इस मैदान पर पहला अन्तराष्ट्रीय मैच 7 नवम्बर 2017 को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेला गया था.
8. डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम –
इस लिस्ट में 8वॉ बड़ा स्टेडियम भारत का डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम हैं जो कि भारत के नवी मुंबई में स्थित हैं, जिसका निर्माण कार्य साल 2008 में पूरा हो चूका था.
- आठवां बड़ा स्टेडियम – डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 55 हजार से अधिक
- देश – भारत, नव्वी मुंबई
इस मैदान में अबतक एक भी अंतराष्ट्रीय मैच नही खेले गए हैं, हालाँकि इस मैदान में साल 2009 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक मैच खेला जाना था लेकिन अधिक बारिश होने की वजह इस मैच को रद्द कर दिया गया.
हालाँकि इस मैदान पर लगातार आईपीएल के मैच खेले जाते रहे हैं, इस मैदान के मालिक का नाम विजय पाटिल हैं.
9. राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –
इस लिस्ट में 9वा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत का राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम हैं जो कि भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में 16 एकड़ में फैला मैदान हैं.
- नव्वा बड़ा स्टेडियम – राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 55 हजार से अधिक
- देश – भारत, हैदराबाद
इस मैदान का निर्माण कार्य 2003 में पूरा हो चूका था लेकिन यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नवम्बर 2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खेला गया था.
इस सबसे बड़े नव्वे क्रिकेट स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 55000 से अधिक हैं.
10. एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम –
दुनिया का दशवा सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आस्ट्रेलिया का ओवल एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम हैं, यह स्टेडियम क्रिकेट के सबसे पुराने स्टेडियमो में से एक हैं, जहाँ पहला मैच टेस्ट आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड टीम के बीच साल 1884 में खेला गया था.
- दशवा बड़ा स्टेडियम – एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम
- दर्शको की क्षमता – 53 हजार से अधिक
- देश – आस्ट्रेलिया
बात करे इस मैदान के आकार की तो यह 167 मीटर लम्बा और 127 मीटर चौड़ा हैं, आस्ट्रेलिया का यह मैदान 41 एकड़ में फैला हुआ हैं जहाँ दर्शको के बैठने की क्षमता 53,000 हैं.
इस मैदान में क्रिकेट के अलावा अन्य कई और खेल खेले जाते हैं लेकिन मुख्य रूप से इसे क्रिकेट के लिए ही बनाया गया हैं.
सारांश – दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम टॉप 10 लिस्ट (Duniya ka sabse bada cricket stadium) –
- सबसे बड़ा – नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
- दूसरा बड़ा – मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम
- तीसरा बड़ा – इडन गार्डन स्टेडियम
- चौथा बड़ा – शहीद वीर नारायण सिंह
- पांचवा बड़ा – औपटस क्रिकेट स्टेडियम
- छठा बड़ा – जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम
- सातवाँ बड़ा – ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम
- आठवा बड़ा – डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम
- नव्वा बड़ा – राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम
- दशवा बड़ा – एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम
सवाल-जवाब (FAQ) –
विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत का नरेन्द्र क्रिकेट अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जो कि गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित हैं, इस स्टेडियम का पुँराना नाम मोटेरा स्टेडियम था जिसका नवीनीकरण करते हुए साल 2020 में इसका नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रखा गया हैं इस स्टेडियम को 63 एकड़ जमीन पर बनाया गया है जिस पर दर्शको की बैठने की क्षमता 1 लाख 32 हजार हैं, इस मैदान में 3 प्रेक्टिस मैदान,4 ड्रेसिंग रूम, के अलावा 76 कार्पोरेट बॉक्स बनाया गया हैं, इस मैदान को 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया हैं, इस मैदान में पहला मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच साल 1984 में खेला गया था.
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट मैदान हैं जिसे MCG के नाम से भी जाना जाता हैं, इस स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 1 लाख से भी अधिक हैं, इस मैदान को मल्टीपरपस अर्थात एक से अधिक खेलो को खेलने के लिए उपयोग किया जाता हैं मुख्य रूप से यहाँ क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, रग्बी, और टेनिस के मैच भी खेले जाते हैं, इस मैदान पर पहली बार अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 1877 में खेला गया था जो कि क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच भी था जिसे आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के टीम के बीच खेला गया था. विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा हैं?
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।