IPL 2022 : ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, तोड़ा लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा का ये बड़ा रिकॉर्ड

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 में 31 मार्च को चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई टीम के आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया 

ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, तोड़ा लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा का ये बड़ा रिकॉर्ड

most wicket taker bowlers in IPL
most wicket taker bowlers in IPL

31 मार्च को हुए आईपीएल 2022 के मैच में ड्वेन ब्रावों ने 1 विकेट लिए और इसके साथ ही ड्वेन ब्रावों ने आईपीएल में 171 विकेट पुरे किए और लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया हैं. 

ड्वेन ब्रावों आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, इससे पहले श्रींलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ इस सूची में सबसे आगे थे. 

ड्वेन ब्रावों आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं, वे लंबे समय से चेन्नई टीम के लिए खेलते आ रहें हैं. 

ड्वेन ब्रावों आईपीएल के सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज – 

  1. ड्वेन ब्रावो      – 171
  2. लसिथ मलिंगा – 170
  3. अमित मिश्रा    – 166
  4. पियुष चावला   – 157
  5. हरभजन सिंह   – 150
  6. रविचंद्रन अश्विन – 145
  7. सुनील नारायण – 144
  8. भुवनेश्वर कुमार – 143
  9. युजवेंद्र चहल     – 142
  10. जसप्रीत बुमराह – 130

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, ब्रावो ने 171 विकेट लिए हैं, दुसरे स्थान पर लसिथ मलिंगा हैं, मलिंगा ने 170 विकेट लिए हैं.

तीसरे गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, अमित मिश्रा ने 166 विकेट लिए हैं, वहीँ चौथे स्थान पर पियुष चावला हैं, पियुष चावला ने 157 विकेट लिए हैं. 

पांचवें, छठवें और सातवें स्थान पर हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और सुनील नारायण हैं, हरभजन सिंह ने 150 विकेट, अश्विन ने 145 विकेट और सुनील नारायण ने 144 विकेट लिए हैं. 

इसे भी पढ़े – 

आईपीएल 2022 में आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

IPL मैच किस रिचार्ज पर चलेगा

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आज का मैच कितने बजे से हैं

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और आईपीएल से जुड़े जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।