नमस्कार दोस्तों, महिला प्रीमियर लीग 2023 के आधे मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा, यह स्टेडियम एक बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैं, तो चलिए जानते हैं डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी पिच रिपोर्ट के बारें में (DY Patil stadium pitch report today in hindi) –
डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी पिच रिपोर्ट (DY Patil stadium pitch report today in hindi)
डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच एक उछाल भरी पिच हैं जों तेज गेंदबाजो के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल हैं, इस मैदान में हमें बहुत उछाल देखने को मिलता हैं, लेकिन बल्लेबाज भी अभी इस मैदान में बहुत रन बना रहें हैं.
- अनुकुल – तेज गेंदबाज, बल्लेबाज
इस मैदान में जो टीम पहले बल्लेबाजी करता हैं, उसे बहुत लाभ मिलता है, पहले बल्लेबाजी करके अगर 150 से भी ऊपर का स्कोर खड़ा हो गया तो लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को बहुत परेशानी होती हैं.
डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 34°C |
रात में तापमान | 24°C |
डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम का मौसम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं, इस मैदान में दिन में तापमान 34°C रहेगा, वहीँ रात में तापमान 24°C रहेगा, जो मैच के हिसाब से बहुत ही अच्छा हैं.
T20 सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 187/5
- टीम – भारत
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 187 रनों का हैं, जिसे भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ साल 2022 में बनाया था.
कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 2 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 1 |
लक्ष्य का पिछा करने पर जीत | 1 |
इस स्टेडियम में कुल 2 T20 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने पर एक मैच में जीत और लक्ष्य का पिछा करते हुए भी 1 मैच में जीत हासिल हुई हैं.
आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 216/5
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – बैंगलोर
इस मैदान में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 216 रनों का हैं, जिसे चेन्नई टीम ने बैंगलोर टीम के खिलाफ साल 2022 में बनाया था.
सवाल-जवाब FAQ –
डॉ डी पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छी हैं, इस मैदान में फ़ास्ट पिच की वजह से तेज गेंदबाजो को बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजो की भी इस पिच में रन बनाने में आसानी होती हैं.
मुंबई इंडियंस महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, वहीँ गुजरात जायंट्स महिला टीम के कप्तान बेथ मूनी हैं, दोनों ही बहुत ही अनुभवी कप्तान हैं. डॉ डी पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए है?
डॉ डी पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी