नमस्कार दोस्तों, भारत और श्रीलंका के बीच हो रहें वनडे श्रृंखला में आज दूसरा वनडे मैच हैं, जो ईडन गार्डन कोलकाता में हैं, तो चलिए जानते हैं ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट के बारें में (Eden Gardens kolkata pitch report hindi) –
ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट (Eden Gardens kolkata pitch report hindi)
आज का मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में होगा.
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, यहाँ हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज
यह मैदान स्पिन गेंदबाज की भी बहुत मदद करता हैं, इस मैदान में स्पिन गेंदबाजो को अच्छा टर्न मिलता हैं.
कोलकाता ईडन गार्डन का मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 27°C |
रात में तापमान | 14°C |
12 जनवरी गुरुवार के दिन ईडन गार्डन का मौसम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं, इस दिन बारिश होने के संभावना नहीं हैं.
वहीँ दिन में तापमान 27 डिग्री सेल्सियम रहेगा, वहीँ रात में तापमान 14 डिग्री सेल्सियम रहेगा, जो मैच के हिसाब से बहुत अच्छा रहेगा.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 404/5
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2014 में श्रीलंका टीम के खिलाफ 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
वनडे में औसत स्कोर –
पहली पारी | 245 |
दूसरी पारी | 206 |
इस मैदान में वनडे में पहली पारी में औसत स्कोर 245 रनों का हैं और दूसरी पारी में 206 रनों का हैं, इस मैदान में पहली पारी में रन बनाना बहुत ही आसान होता हैं.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 201/5
- टीम – पाकिस्तान
- विरोधी – बांग्लादेश
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर पाकिस्तानी टीम का हैं, पाकिस्तानी टीम ने साल 2016 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 657/7
- टीम – भारत
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 657 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
सवाल-जवाब FAQ –
ईडन गार्डन कोलकाता की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए हैं, यहाँ बल्लेबाजो को बड़े स्कोर बनाने में बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ स्पिन गेंदबाजो में इस मैदान में बहुत मदद मिलती हैं.
आज ईडन गार्डन कोलकाता का मौसम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं, आज बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा. ईडन गार्डन कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी?
आज ईडन गार्डन कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.