नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में तो वैसे बल्लेबाजों द्वारा बहुत से छक्के लगाये जाते हैं, लेकिन 1 ओवर में 6 छक्के बहुत ही कम बल्लेबाज लगा पाते हैं, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (ek over mein chhah chhakke lagane wale ballebaj) के बारे में –
एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज(ek over mein chhah chhakke lagane wale ballebaj)
बल्लेबाज | टीम |
सर गारफील्ड सोबर्स | नोर्टीघम शायर |
रवि शास्त्री | मुंबई |
हर्शल गिब्स | दक्षिण अफ्रीका |
युवराज सिंह | भारत |
रॉस व्हाइटले | वार्स्सेटशायर |
हजरतुल्लाह जजई | काबुल जवानन |
लिओ कार्टर | कैंटरबरी किंग्स |
कीरोंन पोलार्ड | वेस्टइंडीज़ |
तिसारा परेरा | आर्मी स्पोर्ट्स क्लब |
ऋतुराज गायकवाड | महाराष्ट्र |
1. सर गारफील्ड सोबर्स –
वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – सर गारफील्ड सोबर्स
सर गारफील्ड सोबर्स ने इस 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का रिकार्ड साल 1968 घरेलु क्रिकेट खेलते हुए बनाया था.
सर गारफील्ड सोबर्स ने नोर्टीघम शायर के कप्तान के रूप में खेलते हुए स्पिन गेंदबाज मैकलम नेस की गेंद पर 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था
2. रवि शास्त्री –
भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री दुनिया के ऐसे दुसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाये हैं, शास्त्री ने यह रिकार्ड घरेलु क्रिकेट खेलते हुए बनाया हैं.
- बल्लेबाज – रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने 1984 में रणजी ट्रॉफी में बड़ोदा के खिलाफ खेलते हुए स्पिन गेंदबाज तिलक राज की गेंदबाजी पर 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे.
इस मैच में शास्त्री ने घरेलु क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी बनाया था.
3.हर्शल गिब्स –
इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स हैं, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया हैं.
- बल्लेबाज – हर्शल गिब्स
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
हर्शल गिब्स दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाये हैं, इससे पहले के दोनों बल्लेबाजों सर गारफील्ड सोबर्स और रवि शास्त्री ने 6 गेंद में 6 छक्के लगाने का कारनामा घरेलु क्रिकेट खेलते हुए बनाया था.
हर्शल गिब्स ने 6 गेंद पर 6 छक्के साल 2007 में वनडे वर्ल्डकप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ लगाया था, इस मैच में गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज वान बुंगे के खिलाफ 1 ओवर में सभी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाया था.
4. युवराज सिंह –
भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज और अन्तराष्ट्रीय T20 मुकाबले में 1 ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – युवराज सिंह
- टीम – भारत
युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का रिकार्ड साल 2007 में T20 वर्ल्डकप के दौरान बनाया था, युवराज ने वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे.
इस मैच में युवराज ने T20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया था, युवराज ने मात्र 12 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक बनाया था, जो आज एक न टूटने वाला भी रिकार्ड हैं.
5. रॉस व्हाइटले –
रॉस व्हाइटले क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – रॉस व्हाइटले
- टीम – वार्स्सेटशायर
रॉस व्हाइटले ने क्लब क्रिकेट में यार्कशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए T20 ब्लास्ट में साल 2017 में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाये थे.
रॉस व्हाइटले ने इस मैच में 55 गेंदों पर 118 रन बनाये थे.
6. हजरतुल्लाह जजई –
इस लिस्ट में छठे बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई हैं, जजई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग खेलते हुए 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाये थे.
- बल्लेबाज – हजरतुल्लाह जजई
- टीम – काबुल जवानन
काबुल जवानन टीम के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने इस लीग के एक मैच में पारी के चौथे ओवर के सभी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाये थे, इस ओवर में कुल 37 रन बने थे.
7. लिओ कार्टर –
- बल्लेबाज – लिओ कार्टर
- टीम – कैंटरबरी किंग्स
इस लिस्ट में सातवे बल्लेबाज जिन्होंने लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाये हैं लिओ कार्टर हैं.
कैंटरबरी किंग्स के बल्लेबाज लिओ कार्टर ने जनवरी 2020 में खेले गए क्लब मैच में नार्थन नाईट के खिलाफ खेलते हुए 6 लगातार गेंदों में 6 छक्के लगाये थे, इस मैच में लिओ कार्टर ने 29 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली थी.
8. कीरोंन पोलार्ड –
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज कीरोंन पोलार्ड 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के आठवे बल्लेबाज और अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – कीरोंन पोलार्ड
- टीम – वेस्टइंडीज़
कीरोंन पोलार्ड ने 4 मार्च 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए T20 मैच में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाये थे, पोलार्ड ने श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में सभी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे.
9. तिसारा परेरा –
श्रीलंकाई खिलाड़ी तिसरा परेरा क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने दुनिया के नव्वे और श्रीलंका के पहले बल्लेबाज हैं,
- बल्लेबाज – तिसारा परेरा
- टीम – आर्मी स्पोर्ट्स क्लब
तिसारा परेरा ने 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा घरेलु क्रिकेट खेलते हुए किया था, परेरा ने मार्च 2021 को खेले गए इस घरेलु मैच में आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यह रिकार्ड बनाया था.
इस मैच में परेरा ने पारी के अंतिम ओवर में स्पिनर दिल्हन कुरे की गेंदबाजी में ओवर के सभी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाये थे, इन छक्को की मदद से परेरा ने मात्र 13 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक बनाया था.
10. ऋतुराज गायकवाड –
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड क्रिकेट में 1 ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के दशवे बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – ऋतुराज गायकवाड
- टीम – महाराष्ट्र
ऋतुराज गायकवाड ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान किया हैं.
ऋतुराज क्रिकेट में 1 ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं.
ऋतुराज ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उत्तरप्रदेश के गेंदबाज सिवा सिंह के ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ दिए थे, सिवा ने इस ओवर में एक नों गेंद फेक दी थी जिसके कारण इस ओवर में कुल 7 गेंदे फेकनी पड़ी और ऋतुराज ने इस ओवर की सभी 7 गेंदों में लगातार 7 छक्के जड़ दिए थे.
इस ओवर में ऋतुराज ने कुल 7 छक्को की मदद से 43 रन बना दिए थे, ऋतुराज ने इस मैच में कुल 159 गेंदों का सामना करते हुए 220 रन बनाये थे जिसमे 10 चौके और 16 छक्के शामिल हैं.
सारांश – एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज(ek over mein chhah chhakke lagane wale ballebaj)
- सर गारफील्ड सोबर्स
- रवि शास्त्री
- हर्शल गिब्स
- युवराज सिंह
- रॉस व्हाइटले
- हजरतुल्लाह जजई
- लिओ कार्टर
- कीरोंन पोलार्ड
- तिसारा परेरा
- ऋतुराज गायकवाड
सवाल-जवाब(FAQ) –
अबतक 3 भारतीय बल्लेबाजों ने क्रिकेट में 1 ओवर में 6 छक्के लगाये हैं, सबसे पहले रवि शास्त्री ने साल 1984 में घरेलु क्रिकेट खेलते हुए 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे, वही युवराज सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले भारत के एकमात्र बल्लेबाज है, युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्डकप के दौरान 1 ओवर में 6 छक्के लगाये थे, तीसरे भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड हैं जिन्होंने घरेलु क्रिकेट खेलते हुए 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे.
युवराज सिंह ने छह बाल पर छह छक्के T20 वर्ल्डकप के दौरान मारे थे, युवराज ने भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप 2007 में खेले गये मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह बॉल में छह छक्के मारे थे, इस मैच में युवराज ने T20 का सबसे तेज अर्धशतक मारा था, और मात्र 12 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ दिया था. 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन है?
युवराज सिंह ने छह बॉल पर छह छक्के कब मारे थे?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।