एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी | ek test match me sabse jyada ball khelne vala khiladi

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट को संयम का खेल माना जाता हैं बल्लेबाज क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में पिच में टिककर ज्यादा बॉल खेलते हुए रन बनाते हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी (ek test match me sabse jyada ball khelne vala khiladi) कौन है –

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी (ek test match me sabse jyada ball khelne vala khiladi)

खिलाडी टीम बॉल
लिओनार्ड हटन इंग्लैण्ड 847
ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड 459
बॉब सिम्पसन आस्ट्रेलिया 743
सीड बर्नेस आस्ट्रेलिया 667
गैरी कस्टर्न दक्षिण अफ्रीका 642
एंडी सेंधम इंग्लैण्ड 640
केन बैरिंगटन इंग्लैण्ड 624
वैली हैमंड इंग्लैण्ड 605
वैली हैमंड इंग्लैण्ड 603
बॉब कोपर आस्ट्रेलिया 589

1. लिओनार्ड हटन –

ek test match me sabse jyada ball khelne vala khiladi

टेस्ट मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले पहले खिलाडी इंग्लैण्ड के बल्लेबाज लिओनार्ड हटन हैं, लिओनार्ड हटन ने साल 1938 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कुल 847 बॉल खेली थी.

  • खिलाडी – लिओनार्ड हटन
  • टीम       – इंग्लैण्ड
  • बॉल      – 847

द ओवल क्रिकेट मैदान में इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच 20 अगस्त 1938 को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के बल्लेबाज लिओनार्ड हटन ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कुल 847 बॉल का सामना करते हुए 364 रन बनाये थे.

लिओनार्ड हटन द्वारा खेली गई यह 847 बॉल की पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सबसे लंबी पारी हैं, अपनी इस पारी में लिओनार्ड हटन ने कुल 35 चौके लगाये थे.

2. ग्लेन टर्नर –

ek test match me sabse jyada ball khelne vala khiladi

टेस्ट मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले दुसरे नंबर के खिलाडी न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर हैं, ग्लेन टर्नर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 1972 में खेली गई टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 759 बॉल खेली थी.

  • खिलाडी – ग्लेन टर्नर
  • टीम       – न्यूजीलैंड
  • बॉल      – 759

जॉर्जटाउन क्रिकेट मैदान में 6 अप्रैल 1912 को खेले गए न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी में ओपनिंग करते हुए ग्लेन टर्नर ने कुल 759 बॉल खेले थे.

अपनी इस 759 बॉल की पारी में ग्लेन टर्नर ने कुल 259 रन बनाये थे और इस दौरान ग्लेन टर्नर ने 22 चौके मारे थे.

3. बॉब सिम्पसन –

first Australian player longest inning by ball

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बॉब सिम्पसन टेस्ट क्रिकेट में पारी के दौरान सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाडी हैं, बॉब सिम्पसन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ साल 1964 में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 743 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – बॉब सिम्पसन
  • टीम       – आस्ट्रेलिया
  • बॉल      – 743

इंग्लैण्ड के मेनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में बॉब सिम्पसन ने आस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान अपनी पारी में कुल 743 बॉल खेली थी.

आस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी की और आस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे बॉब सिम्पसन ने पारी में 743 बॉल का सामना करते हुए 311 रन बनाये थे, अपनी इस पारी में बॉब सिम्पसन ने 23 चौके और 1 छक्के लगाये थे.

4. सीड बर्नेस –

टेस्ट क्रिकेट में पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले चौथे खिलाडी आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सीड बर्नेस हैं, इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 1946 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेलते हुए कुल 667 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – सीड बर्नेस
  • टीम       – आस्ट्रेलिया
  • बॉल      – 667

इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाज सीड बर्नेस ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के दौरान चौथे सबसे ज्यादा बॉल खेलते हुए 667 बॉल खेले थे.

अपनी इस पारी में 667 बॉल खेलने के दौरान सीड बर्नेस ने 17 चौके लगाते हुए कुल 234 रन बनाये थे.

5. गैरी कस्टर्न –

first south africal ballebaj longest inning in test cricket by ball

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज गैरी कस्टर्न टेस्ट क्रिकेट में पारी के दौरान सबसे ज्यादा बॉल खेलने के मामले में दुनिया के पांचवे बल्लेबाज हैं, गैरी कस्टर्न ने इंग्लैण्ड के खिलाफ साल 1999 में बल्लेबाजी करते हुए कुल 642 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – गैरी कस्टर्न
  • टीम       – दक्षिण अफ्रीका
  • बॉल      – 642

26 दिसम्बर 1999 को दक्षिण अफ्रीका के डर्बन क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच गैरी कस्टर्न ने दक्षिण अफ्रीका टीम के दूसरी पारी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कुल 642 बॉल का सामना करते हुए 275 रन बनाये थे.

अपनी इस 642 बॉल की पारी के दौरान गैरी कस्टर्न ने 26 चौके मारे थे.

6. एंडी सेंधम –

एंडी सेंधम इंग्लैण्ड टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हैं, इंग्लैण्ड के इस खिलाडी ने साल 1930 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट की छठी सबसे लंबी बल्लेबाजी करते हुए 640 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – एंडी सेंधम
  • टीम       – इंग्लैण्ड
  • बॉल      – 640

इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज़ के बीच किंग्स्टन क्रिकेट मैदान में 3 अप्रैल 1930 को खेले गए टेस्ट मैच इंग्लैण्ड की पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए एंडी सेंधम ने कुल 640 बॉल का सामना करते हुए 325 रन बनाये थे.

अपनी इस 640 बॉल की पारी के दौरान एंडी सेंधम ने 28 चौके मारे थे.

7. केन बैरिंगटन –

इस लिस्ट में सातवे नंबर के खिलाडी इंग्लैण्ड के बल्लेबाज केन बैरिंगटन हैं, केन बैरिंगटन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1964 में खेले गई टेस्ट मैच में अपनी पारी में कुल 624 बॉल खेली थी जो टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में खेली गई सातवी सबसे बड़ी पारी हैं.

  • खिलाडी – केन बैरिंगटन
  • टीम       – इंग्लैण्ड
  • बॉल      – 624

इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच मेनचेस्टर क्रिकेट मैदान में 23 जुलाई 1964 को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के बल्लेबाज केन बैरिंगटन ने इंग्लैण्ड की पहली पारी के दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 624 बॉल का सामना करते हुए 256 रन बनाये थे.

केन बैरिंगटन द्वारा इस टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में खेली गई 624 बॉल टेस्ट क्रिकेट में पारी के दौरान खेली गई सातवी सबसे ज्यादा बॉल हैं.

8. वैली हैमंड –

इस लिस्ट में आठवे खिलाडी इंग्लैण्ड टीम के बल्लेबाज वैली हैमंड हैं, वैली हैमंड ने आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान में साल 1928 खेले गए टेस्ट मैच के इंग्लैण्ड के पहली पारी में बल्लेबाजी करके कुल 605 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – वैली हैमंड
  • टीम       – इंग्लैण्ड
  • बॉल      – 605

14 दिसम्बर 1928 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैण्ड टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके वैली हैमंड ने 605 बॉल खेलकर 251 रन बनाये थे.

टेस्ट क्रिकेट के पारी में सबसे ज्यादा 605 बॉल खेलते हुए वैली हैमंड ने अपनी इस 251 रन की पारी में कुल 30 चौके मारे थे.

9. वैली हैमंड –

इंग्लैण्ड के बल्लेबाज वैली हैमंड ने टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप 10 खिलाडियों में दूसरी बार अपना नाम दर्ज कराते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1929 में खेले गए टेस्ट मैच में अपनी पारी के दौरान बल्लेबाजी कर 603 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – वैली हैमंड
  • टीम       – इंग्लैण्ड
  • बॉल      – 603

1 फ़रवरी 1929 को आस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट मैदान में इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड टीम के दूसरी पारी में 177 रन की पारी खेलने के दौरान वैली हैमंड ने 603 बॉल खेले थे.

अपनी इस 603 बॉल में 177 रन की पारी के दौरान वैली हैमंड ने 17 चौके मारे थे.

10. बॉब कोपर –

इस लिस्ट में दशवे खिलाडी आस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज बॉब कोपर हैं, बॉब कोपर ने साल 1966 में इंग्लैण्ड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 589 बॉल खेले थे.

  • खिलाडी – बॉब कोपर
  • टीम       – आस्ट्रेलिया
  • बॉल      – 589

मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेले गए इस टेस्ट मैच मैच आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बॉब कोपर ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 307 रन की अपनी पारी में 589 बॉल खेले थे.

अपनी 307 रन की इस पारी में बॉब कोपर ने 589 बॉल का सामना करते हुए कुल 20 चौके मारे थे.

सारांश – एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी (ek test match me sabse jyada ball khelne vala khiladi)

  • लिओनार्ड हटन – 847 बॉल
  • ग्लेन टर्नर         – 759 बॉल
  • बॉब सिम्पसन    – 743 बॉल
  • सीड बर्नेस        – 667 बॉल
  • गैरी कस्टर्न       – 642 बॉल
  • एंडी सेंधम        – 640 बॉल
  • केन बैरिंगटन   – 624 बॉल
  • वैली हैमंड        – 605 बॉल
  • वैली हैमंड        – 603 बॉल
  • बॉब कोपर       – 589 बॉल

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किसने किया?

टेस्ट क्रिकेट में पारी के दौरान सबसे ज्यादा गेंदे खेले का रिकार्ड इंग्लैण्ड के बल्लेबाज लिओनार्ड हटन का हैं, लिओनार्ड हटन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1938 में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 847 गेंदे खेली थी, लिओनार्ड हटन द्वारा इस टेस्ट मैच में खेली गई 847 गेंदे टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदे हैं.

सबसे लंबी टेस्ट मैच पारी किसने खेली?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज लिओनार्ड हटन हैं, इंग्लैण्ड के इस बल्लेबाज ने 20 अगस्त 1938 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैण्ड की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पारी में सबसे ज्यादा गेंदे खेलते हुए 847 गेंदे खेली थी, लिओनार्ड हटन ने अपने इस लंबी पारी में कुल 847 गेंदों का सामना करते हुए 364 रन बनाये थे और इस दौरान उन्होंने 35 चौके लगाये थे.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।