नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजो द्वारा कई रिकार्ड बनाये गए है, उन्ही रिकार्डो में से एक रिकार्ड हैं एक टेस्ट मैच के दोनों पारियों को मिलकर सबसे ज्यादा रन का आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी टॉप 10 लिस्ट (ek test match me sabse jyada run banane wala khiladi) के बारे में –
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी टॉप 10 लिस्ट (ek test match me sabse jyada run banane wala khiladi)
बल्लेबाज | टीम | रन | साल |
ग्राहम गुच | इंग्लैण्ड | 456 | 1990 |
मार्क टेलर | आस्ट्रेलिया | 426 | 1998 |
कुमार संगाकारा | श्रीलंका | 424 | 2014 |
ब्रायन लारा | वेस्टइंडीज़ | 400 | 2004 |
ग्रेग चैपल | आस्ट्रेलिया | 380 | 1974 |
मैथ्यू हेडन | आस्ट्रेलिया | 380 | 2003 |
एंडी सेंधम | इंग्लैण्ड | 375 | 1930 |
ब्रायन लारा | वेस्टइंडीज़ | 375 | 1994 |
महेला जयवर्धने | श्रीलंका | 374 | 2006 |
गैरी सोबर्स | वेस्टइंडीज़ | 365 | 1958 |
1. ग्राहम गुच –
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी इंग्लैण्ड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गुच हैं, ग्राहम गुच ने साल 1990 में में एक टेस्ट मैच के दौरान 456 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – ग्राहम गुच
- टीम – इंग्लैण्ड
- रन – 456
26 जुलाई 1990 को भारत और इंग्लैण्ड के बीच लार्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैण्ड के बल्लेबाज ग्राहम गुच ने दोनों पारियों को मिलकर कुल 456 रन बनाये थे.
भारत के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में तिहरा शतक जड़ते हुए ग्राहम गुच ने 333 रन और दूसरी पारी में 123 रन बनाये थे.
2. मार्क टेलर –
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी में दुसरे नंबर के बल्लेबाज आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर हैं, मार्क टेलर ने साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान 426 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – मार्क टेलर
- टीम – आस्ट्रेलिया
- रन – 426
पाकिस्तान के पेशावर क्रिकेट मैदान में 15 अक्टूबर 1998 को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 426 रन बना दिए थे.
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मार्क टेलर ने शानदार बल्लेबाजी करके तिहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 334 रन और दूसरी पारी में 92 रन बनाते हुए पुरे टेस्ट मैच में कुल 426 रन बनाये थे.
3. कुमार संगाकारा –
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 424 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – कुमार संगाकारा
- टीम – श्रीलंका
- रन – 424
बांग्लादेश के चटोग्राम मैदान में 4 फ़रवरी 2014 को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में संगाकारा ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 424 रन बनाये थे.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच के पहली पारी में तिहरा शतक जड़ते हुए सगाकारा ने 319 रन बनाये थे वही दूसरी पारी में संगाकारा 105 रन बनाकर आउट हो गए थे.
4. ब्रायन लारा –
टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – ब्रायन लारा
- टीम – वेस्टइंडीज़
- रन – 400 रन
वेस्टइंडीज़ के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने साल 2014 में इंग्लैण्ड के खिलाफ सेंट जोन्स क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 400 रन बनाये थे.
इस टेस्ट मैच में ब्रायन लारा ने सिर्फ पहली ही पारी बल्लेबाजी की थी और इस पहली पारी में ब्रायन लारा ने रिकार्ड नाबाद 400 रन की पारी खेली थी.
इस मैच में ब्रायन लारा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 582 गेंदों का सामना कर 43 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 68.72 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 400 रन की पारी खेली थी.
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.
5. ग्रेग चैपल –
इस लिस्ट में पांचवे नंबर के बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ग्रेग चैपल हैं, ग्रेग चैपल ने साल 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कुल 380 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – ग्रेग चैपल
- टीम – आस्ट्रेलिया
- रन – 380
1 मार्च 1974 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन मैदान में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने दोनों ही पारियों बल्लेबाजी करते हुए कुल 380 रन बनाये थे.
इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी में चौथे नंबर में बल्लेबाजी करते हुए चैपल ने नाबाद 247 रन बनाये थे, वही चैपल ने आस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाये थे.
6. मैथ्यू हेडन –
इस लिस्ट में छठे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के ही पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं, हेडन ने साल 2003 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ मैदान में खेले गए मैच में 380 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – मैथ्यू हेडन
- टीम – आस्ट्रेलिया
- रन – 380
आस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के बीच 9 अक्टूबर 2003 को पर्थ क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए हेडन ने 380 रन बनाये थे.
आस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच पारी और 175 रन से जीत लिया था.
हेडन ने इस 380 रन की पारी के दौरान कई रिकार्ड बनाये थे जिसमे से एक हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का रिकार्ड.
हेडन ने इस टेस्ट मैच में 362 गेंदों का सामना करते हुए अपना तिहरा शतक पूरा किया था और वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दुसरे बल्लेबाज हैं.
7. एंडी सेंधम –
इस लिस्ट में सातवे बल्लेबाज इंग्लैण्ड के बल्लेबाज एंडी सेंधम हैं, एंडी सेंधम ने साल 1930 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मैच में 375 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – एंडी सेंधम
- टीम – इंग्लैण्ड
- रन – 375
इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 अप्रैल 1930 को वेस्टइंडीज़ के किंग्सटन मैदान में खेले गए इस टेस्ट मैच में एंडी सेंधम ने पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाये थे, वही दूसरी पारी में एंडी सेंधम ने निचले क्रम में उतरकर 50 रन बनाये थे.
इस तरह दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करके एंडी सेंधम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस टेस्ट मैच में कुल 375 रन बनाये थे.
8. ब्रायन लारा –
इस लिस्ट में आठवे बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, लारा ने साल 1994 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 374 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – ब्रायन लारा
- टीम – वेस्टइंडीज़
- रन – 374 रन
वेस्टइंडीज़ के सेंटजोन्स मैदान में वेस्टइंडीज़ और इंग्लैण्ड के बीच 19 अप्रैल 1994 को खेले गए टेस्ट मैच में ब्रायन लारा ने केवल पहली ही पारी में बल्लेबाजी करके 375 रन बनाये थे.
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में लारा ने कुल 538 गेंदों का सामना करते हुए 375 रन बनाये थे अपनी इस पारी में लारा ने 45 चौके मारे थे.
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैण्ड के बीच का यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.
9. महेला जयवर्धने –
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नव्वे बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व दाये हाथ के बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जयवर्धने ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 374 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – महेला जयवर्धने
- टीम – श्रीलंका
- रन – 374
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जुलाई 2006 को श्रीलंका के कोलम्बो क्रिकेट मैदान में खेले गये इस टेस्ट मैच में महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाये थे.
श्रीलंका ने इस टेस्ट मैच को पारी और 153 रनों से जीता था, जिसके कारण महेला जयवर्धने को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी नहीं पड़ी थी.
महेला जयवर्धने के द्वारा पहली पारी में बनाया गया 374 रन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी पारी के दौरान बनाया गया चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हैं.
10. गैरी सोबर्स –
इस लिस्ट में दशवे बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज गैरी सोबर्स हैं, गैरी सोबर्स ने साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 365 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – गैरी सोबर्स
- टीम – वेस्टइंडीज़
- रन – 365
वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच वेस्टइंडीज़ के किंग्स्टन मैदान में 26 फ़रवरी 1958 को खेले गए इस टेस्ट मैच में गैरी सोबर्स ने कुल 614 गेंदों में 365 रन बनाये थे.
इस टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज़ ने पारी और 174 रन से जीत लिया था, जिसके चलते वेस्टइंडीज़ की तरफ से केवल एक ही पारी में बल्लेबाजी की थी.
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए गैरी सोबर्स ने तिहरा शतक जड़ते हुए 365 रन बनाये थे, अपनी इस पारी के दौरान के दौरान गैरी सोबर्स ने कुल 38 चौके लगाये थे.
सारांश – एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी टॉप 10 लिस्ट (ek test match me sabse jyada run banane wala khiladi)
- ग्राहम गोच – 456 रन
- मार्क टेलर – 426 रन
- कुमार संगाकारा – 424 रन
- ब्रायन लारा – 400 रन
- ग्रेग चैपल – 380 रन
- मैथ्यू हेडन – 380 रन
- एंडी सेंधम – 375 रन
- ब्रायन लारा – 375 रन
- महेला जयवर्धने – 374 रन
- गैरी सोबर्स – 365 रन
सवाल-जवाब (FAQ) –
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी वेस्टइंडीज़ के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, लारा ने साल 2014 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते नाबाद 400 रन की पारी खेली थी जो टेस्ट मैच की किसी पारी में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हैं.
किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज इंग्लैण्ड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गुच हैं, ग्राहम गुच ने साल 1990 में भारत के खिलाफ लार्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में पहली पारी में तिहरा शतक जड़ते हुए 333 रन और दूसरी पारी में 123 रन बनांते हुए मैच में कुल 456 रन बनाये थे, टेस्ट क्रिकेट में के मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सबसे ज्यादा रन हैं. एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी कौन सा हैं?
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।