एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | ek test match me sabse jyada wicket

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजो का खेल माना जाता हैं, गेंदबाजो के टेस्ट क्रिकेट में कई रिकार्ड हैं उन्ही में से एक रिकार्ड हैं टेस्ट मैच में विकेट लेने का आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (ek test match me sabse jyada wicket) कौन-कौन हैं –

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (ek test match me sabse jyada wicket)

गेंदबाज टीम विकेट साल
जीम लेकर इंग्लैण्ड 19 1956
सिडनी बार्नेस इंग्लैण्ड 17 1913
नरेन्द्र हिरवानी भारत 16 1988
बॉब मैसी आस्ट्रेलिया 16 1972
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 16 1998
जॉनी ब्रिग्स इंग्लैण्ड 15 1889
जॉर्ज लेहमन इंग्लैण्ड 15 1896
कॉलिन ब्लाइथ इंग्लैण्ड 15 1907
रिचर्ड हेडली न्यूजीलैंड 15 1985
हरभजन सिंह भारत 15 2001

1. जीम लेकर –

ek test match me sabse jyada wicket

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज इंग्लैण्ड के जीम लेकर हैं, जीम लेकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1956 में कुल 19 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – जीम लेकर
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 19

26 जुलाई 1956 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच मेनचेस्टर क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के गेंदबाज जीम लेकर ने आस्ट्रेलिया टीम के पहली पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए 16.4 ओवर की गेंदबाजी कर 9 विकेट चटकाये थे.

जीम लेकर ने आस्ट्रेलिया टीम के दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए  51.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर आस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट अपने नाम किये थे.

जीम लेकर पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हो, अबतक टेस्ट क्रिकेट में तीन ही गेंदबाजो ने पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किये हैं.

2. सिडनी बार्नेस –

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज इंग्लैण्ड के सिडनी बार्नेस हैं, इंग्लैण्ड के इस गेंदबाज ने साल 1913 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कुल 17 विकेट चटकाए थे.

  • गेंदबाज – सिडनी बार्नेस
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 17

26 दिसम्बर 1913 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग मैदान में इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान इंग्लैण्ड के गेंदबाज सिडनी बार्नेस ने दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट झटके थे.

वही दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी के दौरान भी सिडनी बार्नेस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 103 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किये थे.

इस तरह से सिडनी बार्नेस ने दोनों पारियों में कुल 159 रन खर्च करते हुए मैच में कुल 17 विकेट लिए थे.

3. नरेन्द्र हिरवानी –

ek test match me sabse jyada wicket lene wale pahle bhartiya gendbaj

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज नरेन्द्र हिरवानी टेस्ट क्रिकेट के एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं, हिरवानी ने वेस्टइंडीज़ टीम के खिलाफ साल 1988 में कुल 16 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – नरेन्द्र हिरवानी
  • टीम      – भारत
  • विकेट  – 16

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चेन्नई क्रिकेट मैदान में 11 जनवरी 1988 को खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज नरेन्द्र हिरवानी ने वेस्टइंडीज़ के पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में 61 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे.

वही दूसरी पारी में भी हिरवानी ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए 15.2 ओवर गेंदबाजी कर 75 रन देकर 8 विकेट झटके थे.

इस तरह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में नरेन्द्र हिरवानी ने 136 रन देकर कुल 16 विकेट विकेट लिए थे.

4. बॉब मैसी –

इस लिस्ट में चौथे गेंदबाज आस्ट्रेलिया के बॉब मैसी हैं, बॉब मैसी ने टेस्ट साल 1972 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए मैच में कुल 16 विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने.

  • गेंदबाज – बॉब मैसी
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • विकेट  – 16

आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच 22 जून 1972 को लार्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज बॉब मैसी ने इंग्लैण्ड के पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 84 रन देते हुए इंग्लैण्ड के 8 विकेट अपने नाम किये थे.

इंग्लैण्ड टीम के दूसरी पारी में भी बॉब मैसी ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए 27.2 ओवर में 53 रन देकर 8 विकेट झटके थे.

इस तरह से बॉब मैसी ने लार्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 137 रन खर्च खेते हुए कुल 16 विकेट अपने नाम किये थे.

5. मुथैया मुरलीधरन –

test cricket me 800 wicket lene wale gendbaj

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले पूर्व श्रीलंकन स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज हैं, मुरलीधरन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 1998 में 16 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
  • टीम      – श्रीलंका
  • विकेट  – 16

टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज के जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने 27 अगस्त 1988 को द ओवल क्रिकेट मैदान में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 59.3 ओवर गेंदबाजी करके 155 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

वही दूसरी पारी में भी मुरलीधरन ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए 54.2 ओवर की गेंदबाजी कर 65 रन देकर इंग्लैण्ड के 9 बल्लेबाजो कप अपना शिकार बनाया था.

इस तरह से द ओवेल टेस्ट मैच में श्रीलंका के इस गेंदबाज ने दोनों पारियों में कुल  220 रन खर्च करते हुएक इंग्लैण्ड के कुल 16 विकेट अपने नाम किये थे.

6. जॉनी ब्रिग्स –

इस लिस्ट में छठे गेंदबाज इंग्लैण्ड के जॉनी ब्रिग्स हैं, जॉनी ब्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में साल 1889 में 15 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – जॉनी ब्रिग्स
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 15

25 मार्च 1889 को इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के गेंदबाज जॉनी ब्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका  के पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 19.1 ओवर की गेंदबाजी करके 17 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे.

वही दूसरी पारी में भी जॉनी ब्रिग्स ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 14.2 ओवर में 11 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट अपने नाम किये थे.

इस तरह से जॉनी ब्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में कुल 28 रन देते हुए 15 विकेट लिए थे.

7. जॉर्ज लेहमन –

इस लिस्ट में सातवे गेंदबाज इंग्लैण्ड के जॉर्ज लेहमन हैं, जॉर्ज लेहमन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1896 में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 15 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – जॉर्ज लेहमन
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 15

इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 फ़रवरी 1896 को खेले गए टेस्ट मैच में जॉर्ज लेहमन ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 15.4 ओवर में 38 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

जॉर्ज लेहमन ने दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट झटके थे.

इस तरफ जॉर्ज लेहमन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में कुल 45 रन देकर 15 विकेट लिए था.

8. कॉलिन ब्लाइथ –

इंग्लैण्ड के गेंदबाज कॉलिन ब्लाइथ टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो के इस लिस्ट में आठवे नंबर के गेंदबाज हैं, कॉलिन ब्लाइथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1907 में लीड्स टेस्ट मैच के दौरान कुल 15 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – कॉलिन ब्लाइथ
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 15

इंग्लैण्ड के लीड्स क्रिकेट मैदान में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के गेंदबाज कॉलिन ब्लाइथ ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में शानदार गेंदबाज करते हुए 15.5 ओवर में 59 रन देकर 8 विकेट झटके थे.

कॉलिन ब्लाइथ ने दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 40 रन खर्च करके 7 विकेट अपने नाम किये थे.

इस तरह से कॉलिन ब्लाइथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच के दौरान कुल 89 रन खर्च करके कुल 15 विकेट लिए थे.

9. रिचर्ड हेडली –

richard hedlee best bowling figures in test match against austrelia

न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हेडली टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में नव्वे नंबर के गेंदबाज हैं, रिचर्ड हेडली  ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1985 में ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान 15 विकेट लिए थे.

  • गेंदबाज – रिचर्ड हेडली
  • टीम      – न्यूजीलैंड
  • विकेट  – 15

8 नवम्बर 1985 को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज रिचर्ड हेडली  ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 52 रन देकर 9 विकेट लिए थे.

वही आस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में भी रिचर्ड हेडली ने शानदार लय दिखाते हुए 28.5 ओवर की गेंदबाजी करके 71 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये थे.

रिचर्ड हेडली ने इस तरह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में कुल 123 रन खर्च करके कुल 15 विकेट लिए थे.

10. हरभजन सिंह –

ek test match mein sabse jyada viket lene wale dashve gendbaj

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह गेंदबाजो के इस लिस्ट में 10वे नम्बर पर आते हैं, हरभजन ने साल 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में कुल 15 विकेट चटकाए थे.

  • गेंदबाज – हरभजन सिंह
  • टीम      – भारत
  • विकेट  – 15

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में 18 मार्च 2001 को खेले गए इस टेस्ट मैच में हरभजन ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करके 38.2 ओवरों में 133 रन देते हुए आस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटके थे.

वही दूसरी पारी में भी हरभजन सिंह ने 41.5 ओवरों में 84 रन खर्च करते हुए आस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजो का शिकार किया था.

इस तरह आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने कुल 217 रन देकर 15 विकेट लिए थे.

सारांश – एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (ek test match me sabse jyada wicket)

  • जीम लेकर         – 19 विकेट
  • सिडनी बार्नेस    – 17 विकेट
  • नरेन्द्र हिरवानी  – 16 विकेट
  • बॉब मैसी          – 16 विकेट
  • मुथैया मुरलीधरन – 16 विकेट
  • जॉनी ब्रिग्स       – 15 विकेट
  • जॉर्ज लेहमन     – 15 विकेट
  • कॉलिन ब्लाइथ – 15 विकेट
  • रिचर्ड हेडली    – 15 विकेट
  • हरभजन सिंह  – 15 विकेट

सवाल-जवाब (FAQ) –

एक टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले विश्व में कितने गेंदबाज हैं?

टेस्ट क्रिकेट में एक टेस्ट मैच के एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अबतक केवल तीन ही गेंदबाज हुए हैं, पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज इंग्लैण्ड के जीम लेकर हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1959 में आस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट अपने नाम किये थे, वही दुसरे गेंदबाज जिन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किये हैं भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं कुंबले ने साल 1999 में पारी में 10 विकेट लिए थे, तीसरे गेंदबाज न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल हैं जिन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किये हैं.

एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज कौन हैं?

एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज इन्ग्लैंड के जीम लेकर हैं, जीम लेकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 26 जुलाई 1956 को मेनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट चटकाए थे, आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में जीम लेकर ने कुल 19 विकेट लिए थे और वे इसी के साथ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।