इंग्लैंड बांग्लादेश मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी वर्ल्ड कप 2023 | England Bangladesh dream 11 team

नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप में सातवाँ मैच 10 अक्टूबर मंगलवार के दिन इंग्लैण्ड और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा चलिए जानते हैं इंग्लैंड बांग्लादेश मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी वर्ल्ड कप 2023 (England Bangladesh dream 11 team) –

इंग्लैंड बांग्लादेश मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी (England Bangladesh dream 11 team) – 

इंग्लैंड बांग्लादेश मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी वर्ल्ड कप 2023

इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच के लिए ड्रीम 11 टीम

  • जोश बटलर (कप्तान/कीपर)
  • जॉनी बेयरस्टो
  • जो रूट
  • हैरी ब्रूक
  • मेहंदी हसन मिराज
  • शाकिब अल हसन
  • मोईन अली
  • सैम करन
  • मुस्ताफिजुर रहमान
  • आदिल रशीद
  • मार्क वुड

इंग्लैण्ड vs बांग्लादेश मैच, समय और मैदान –

मैच इंग्लैण्ड वर्सेस बांग्लादेश
तारीख 10 अक्टूबर, मंगलवार
समय सुबह 10:30 बजे
मैदान धर्मशाला स्टेडियम

वर्ल्डकप 2023 में 10 अक्टूबर के डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच इंग्लैण्ड वर्सेस बांग्लादेश के बीच हैं.

कल का मैच यह सुबह 10:30 बजे से खेला जायेगा.

यह मैच धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में खेला जायेगा.

दोनों टीम इस मैच के साथ वर्ल्डकप 2023 में अपना अपना दूसरा मैच खेलेगी.

इंग्लैण्ड ने अपना पहला मैच हारा था तो वही बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर आएगा.

इंग्लैण्ड vs बांग्लादेश कुल वनडे मैच –

कुल मैच 24
इंग्लैण्ड जीता 19
बांग्लादेश जीता 05

वनडे क्रिकेट में इंग्लैण्ड और बांग्लादेश के बीच अबतक 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से इंग्लैण्ड ने जहाँ 19 मैच जीते हैं तो वही बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं.

इंग्लैण्ड और बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्डकप के दौरान 4 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं जिसमे से दोनों ही टीमो ने 2-2 मैच जीते हैं.

कल के मैच का चैनल –

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन/ मोबाइल डिजनी प्लस हॉटस्टार

वनडे वर्ल्डकप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा.

इसके अलावा इस मैच को मोबाइल में भी ऑनलाइन देखा जा सकता हैं इसके लिए दर्शको मो डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड रखना होगा.

यह ऐप फ्री में आपको अपने मोबाइल में ऑनलाइन पूरा मैच दिखायेगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

भारत ने वर्ल्डकप के अपने पहले मैच कितने विकेट से जीता?

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्डकप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर रविवार के दिन खेला था इस दिन भारत का पहला मैच आस्ट्रेलिया के विरुद्ध था इस मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए वर्ल्डकप के अपने पहले ही मैच में एक बड़ी जीत दर्ज करी हैं.

इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया मैच में KL राहुल ने कितने रन बनाये थे?

इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप में मैच 8 अक्टूबर को खेला गया था इस मैच में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी भारत की इस जीत में अहम् योगदान विकेट कीपर बल्लेबाज KL राहुल का रहा राहुल ने इस मैच में नाबाद 97 रन बनाये थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।