नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट की शुरुवात इंग्लैण्ड में हुई थी इसलिए इंग्लैण्ड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता हैं, बात करे क्रिकेट स्टेडियमो की तो इंग्लैण्ड इस मामले में दुसरे नंबर का देश हैं, सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम भारत में हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि इंग्लैंड में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (England me kitne cricket stadium hai) –
इंग्लैंड में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (England me kitne cricket stadium hai)
इंग्लैण्ड देश सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियमो के मामले में भारत के बाद दुसरे नंबर का देश हैं, इंग्लैण्ड में कुल 23 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जिनमे से कुछ स्टेडियम में लगातार क्रिकेट का आयोजन होता रहा हैं.
भारत और इंग्लैण्ड के बाद तीसरा सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम वाला देश आस्ट्रेलिया हैं जहाँ कुल 19 अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान बनाये गए हैं.
इंग्लैण्ड के लार्ड्स क्रिकेट मैदान को सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता हैं, इस मैदान को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता हैं.
इंग्लैण्ड के 23 क्रिकेट मैदानों में से 10 प्रमुख मैदान जहा लगातार क्रिकेट मैचो का आयोजन होता रहता हैं का लिस्ट नीचे टेबल में हैं –
मैदान का नाम | शहर |
एजबेस्टन क्रिकेट मैदान | बर्मिंघम |
हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान | लीड्स |
लार्ड क्रिकेट मैदान | लंदन |
ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड | मेनचेस्टर |
द ओवल क्रिकेट मैदान | केनिंग्टन |
ट्रेंट ब्रिज़ | नाटिंघम |
रीवर साइड ग्राउंड | चेस्टर-ली-स्ट्रीट |
सोफिया गार्डन | कार्डिफ |
रोस/ द एजिस बॉल क्रिकेट मैदान | साउथहैम्पटन |
काउंटी ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान | ब्रिस्टल |
1. एजबेस्टन क्रिकेट मैदान –
एजबेस्टन क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड के सबसे पुराने क्रिकेट मैदानों में से एक हैं, इस मैदान का निर्माण साल 1882 को किया गया था, इंग्लैण्ड के इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 25 हजार मानी जाती हैं.
- मैदान – एजबेस्टन क्रिकेट मैदान
- शहर – बर्मिंघम
इंग्लैण्ड के इस प्रतिष्ठित मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 1902 में इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
इंग्लैण्ड के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में हाल ही में कामनवेल्थ गेम्स के सभी क्रिकेट मैच इसी मैदान पर खेले गए थे.
2. हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान –
इंग्लैण्ड का हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान यहाँ का सबसे पुराने मैदानों में से एक हैं, इस मैदान में कई अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो का आयोजन किया जा चूका हैं.
- मैदान – हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान
- शहर – लीड्स
हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान, इंग्लैण्ड के लीड्स शहर के पास बना हैं, इस मैदान का निर्माण साल 1890 में किया गया था जिसमे दर्शको के बैठने की क्षमता 17500 मानी जाती हैं.
इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 29 जून 1899 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया टीम के बीच खेला गया था जो कि एक टेस्ट मैच था वही पहला वनडे मैच 5 सितम्बर 1973 को इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया.
3. लार्ड्स क्रिकेट मैदान –
इंग्लैण्ड का लार्ड्स क्रिकेट मैदान अपने आप में एक इतिहास से कम नही हैं, लार्ड्स क्रिकेट मैदान को क्रिकेट का मक्का व क्रिकेट का घर के नाम से सुशोभित किया जाता हैं.
- मैदान – लार्ड्स क्रिकेट मैदान
- शहर – सेंट जोन्स वुड
लंदन के सेंट जोन्स वुड में स्थित लार्ड्स क्रिकेट मैदान में अबतक तीन विश्वकप के फाइनल मैच खेले जा चूके हैं, इसके अलावा यहाँ कई अन्य अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेले जाते रहे हैं.
इस मैदान का निर्माण साल 1814 में किया गया था वही यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया टीम के बीच 21 जुलाई 1884 को खेला गया था.
लार्ड्स क्रिकेट मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 28 हजार मानी जाती हैं.
लार्ड्स में पहला वनडे मैच 26 अगस्त 1972 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया टीम के बीच खेला गया था.
4. ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड –
इंग्लैण्ड का ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान मेनचेस्टर में स्थित एक क्रिकेट मैदान हैं इस मैदान की स्थापना 1857 में की गई थी, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 26 हजार के करीब मानी जाती हैं.
- मैदान – ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान
- शहर – मेनचेस्टर
मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 10 जुलाई 1884 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था वही पहला वनडे क्रिकेट मैच 24 अगस्त 1972 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलियाई टीम के बीच ही खेला गया था.
वही यहाँ पहला T20 मैच 13 जून 2008 को इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेला गया.
5. द ओवल क्रिकेट मैदान –
इंग्लैण्ड का ओवल क्रिकेट मैदान उसकी राजधानी लंदन के दक्षिण में स्थित केनिंग्टन में स्थित हैं, इस मैदान की स्थापना साल 1845 में की गई थी.
- मैदान – द ओवल मैदान
- शहर – केनिंग्टन
द ओवल क्रिकेट मैदान में दर्शको के एक साथ बैठने की क्षमता 23,500 मानी जाती हैं, इंग्लैण्ड के इस मैदान में पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 6 सितम्बर 1880 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया टीम के बीच खेला गया था जो कि एक टेस्ट मैच था.
इस मैदान में पहला वनडे अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 7 सितम्बर 1973 को इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच खेला गया था, वही पहला अन्तराष्ट्रीय T20 मैच 28 जून 2007 को इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया था.
6. ट्रेंट ब्रिज़ –
ट्रेंट ब्रिज़ मैदान इंग्लैण्ड के नाटिंघम शहर में स्थित एक क्रिकेट का मैदान हैं, यह इंग्लैड के सबसे पुराने मैदानों में से एक हैं, ट्रेंट ब्रिज़ क्रिकेट मैदान में दर्शको के एक साथ बैठकर मैच देखने की क्षमता 17,500 मानी जाती हैं.
- मैदान – ट्रेंट ब्रिज़ मैदान
- शहर – नाटिंघम
ट्रेंट ब्रिज़ मैदान में कई अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जा चूके हैं, यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1 जून 1899 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जो कि टेस्ट फार्मेट में खेला गया मैच था.
वही यहाँ पहला वनडे मुकाबला 31 अगस्त 1974 को इंग्लैण्ड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, पहला T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 6 जून 2009 को भारत और बांग्लादेश टीम के बीच खेला गया था.
7. रीवर साइड ग्राउंड –
इंग्लैण्ड का रीवरसाइड ग्राउंड चेस्टर-ली-स्ट्रीट डरहम में स्थित एक क्रिकेट का मैदान हैं, यह मैदान वहां के काउंटी क्रिकेट टीम डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान हैं, इंग्लैण्ड के क्रिकेट मैदानों में यह मैदान नया हैं.
- मैदान – रीवर साइड ग्राउंड
- शहर – चेस्टर-ली-स्ट्रीट, डरहम
इस मैदान की स्थापना साल 1995 में किया गया था, तब से लेकर अबतक यहाँ कई अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जा चूके हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 17 हजार के करीब मानी जाती हैं.
इस मैदान में पहला टेस्ट अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैण्ड और ज़िम्बाब्वे टीम के बीच 5 जून 2003 को खेला गया था,वही यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय वनडे मैच 20 मई 1999 को पाकिस्तान और स्कोटलैंड के बीच खेला गया था.
इंग्लैण्ड के इस रीवर साइड ग्राउंड में पहला अन्तराष्ट्रीय T20 मैच 20 अगस्त 2008 को इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खेला गया था.
8. सोफिया गार्डन, कार्डिफ क्रिकेट मैदान –
इंग्लैण्ड का कार्डिफ, सोफिया क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड के प्रमुख क्रिकेट मैदानों में से एक हैं, इस मैदान में कई अन्तराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जा चूके हैं.
- मैदान – सोफिया गार्डन मैदान
- शहर – कार्डिफ
इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 15643 मानी जाती हैं, यहाँ साल 1999 में वर्ल्डकप के कुछ मैच भी खेले गए हैं.
यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जो कि वनडे मैच था को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच 20 मई 1999 को खेला गया वही पहला टेस्ट क्रिकेट मैच 8 जुलाई 2009 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
इस मैदान में पहला T20 अन्तराष्ट्रीय मैच 5 सितम्बर 2010 को इंग्लैण्ड और पाकिस्तान टीम के बीच खेला गया था.
9. रोस/ द एजिस बॉल क्रिकेट मैदान, साउथहैम्पटन –
इंग्लैण्ड के साउथहैम्पटन में स्थित रोस बॉल क्रिकेट मैदान जिसे एजिस बॉल क्रिकेट मैदान के नाम से भी जाना जाता हैं, इंग्लैण्ड के प्रमुख क्रिकेट मैदानों में से एक हैं, यहाँ कई अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जा चूके हैं.
- मैदान – द एजिस बॉल मैदान
- शहर – साउथहैम्पटन
15 हजार दर्शको के क्षमता वाले इस क्रिकेट मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जिसे वनडे फार्मेट में खेला गया था को दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच 10 जुलाई 2003 को खेला गया था.
साउथहैम्पटन के इस मैदान में पहला टेस्ट मैच 16 जून 2011 को इंग्लैण्ड और श्रीलंका के बीच वही पहला T20 मैच 13 जुलाई 2005 को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
10. काउंटी ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान –
इंग्लैण्ड का काउंटी क्रिकेट मैदान जिसे ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान के नाम से भी जाना जाता हैं इंग्लैण्ड के ब्रिस्टल शहर में स्थित हैं, ब्रिस्टल का यह मैदान इंग्लैण्ड के प्रमुख क्रिकेट मैदानों में से एक हैं.
- मैदान – काउंटी ब्रिस्टल मैदान
- शहर – ब्रिस्टल
ब्रिस्टल के इस क्रिकेट मैदान का निर्माण साल 1889 में ही हो गया था, इस मैदान में अबतक वनडे और T20 के ही मैच खेले गए हैं, काउंटी ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान को अबतक टेस्ट मैचो की मेजबानी नही मिली हैं.
17,500 दर्शको के क्षमता वाली इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 13 जून 1983 को न्यूजीलैंड और श्रीलंका ती के बीच और पहला T20 मैच 28 अगस्त 2006 को इंग्लैण्ड और पाकिस्तान टीम के बीच खेला गया था.
सारांश – इंग्लैंड में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (England me kitne cricket stadium hai) –
- एजबेस्टन क्रिकेट मैदान – बर्मिंघम
- हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान – लीड्स
- लार्ड क्रिकेट मैदान – लंदन
- ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड – मेनचेस्टर
- द ओवल क्रिकेट मैदान – केनिंग्टन
- ट्रेंट ब्रिज़ – नाटिंघम
- रीवर साइड ग्राउंड – चेस्टर-ली-स्ट्रीट
- सोफिया गार्डन – कार्डिफ
- द एजिस बॉल मैदान – साउथहैम्पटन
- काउंटी ब्रिस्टल मैदान – ब्रिस्टल
सवाल-जवाब (FAQ) –
इंग्लैण्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान लार्ड्स क्रिकेट मैदान हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 28 हजार के करीब माना जाता हैं, लार्ड्स क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड का एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान हैं इसे क्रिकेट का मक्का व क्रिकेट का घर के नाम से भी सुशोभित किया जाता हैं, इस मैदान में अबतक तीन वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जा चूका हैं, लार्ड्स क्रिकेट मैदान का निर्माण साल 1814 को किया गया था वही यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 212 जुलाई 1884 को को इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया टीम के बीच खेला गया था जो कि एक टेस्ट मैच था.
क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैण्ड में कुल 23 अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान हैं और वह सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम के मामले में भारत के बाद दुसरे नम्बर का देश हैं, भारत में कुल 52 अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान हैं वही इस मामले में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया हैं जहाँ कुल 19 अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान हैं. इंग्लैण्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान कौन सा हैं?
इंग्लैण्ड में कितने क्रिकेट मैदान हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।