नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 में 5 अक्टूबर गुरुवार के दिन इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जायेगा चलिए जानते हैं इंग्लैंड न्यूजीलैंड का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी वर्ल्ड कप 2023 (England New Zealand ka match kaun jitega) –
इंग्लैंड न्यूजीलैंड का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी (England New Zealand ka match kaun jitega) –
इंग्लैण्ड वर्सेस न्यूजीलैंड वनडे मैच रिकार्ड –
इंग्लैण्ड वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप के पहले मैच को इंग्लैण्ड टीम जीतेगा.
कुल मैच | 95 |
इंग्लैण्ड जीता | 45 |
न्यूजीलैंड जीता | 44 |
बेनतीजा / टाई | 06 |
वनडे क्रिकेट में इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड के बीच आपस में खेले गए मैचो के आंकड़ो को देखे तो दोनों टीम के बीच बराबरी का टक्कर नज़र आता हैं लेकिन इंग्लैण्ड टीम जिस तरह से वनडे क्रिकेट में पिछले 2-3 सालो से प्रदर्शन रहा हैं उससे यही लगता हैं कि यह मैच इंग्लैण्ड जीतेगी.
इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड टीम के बीच अबतक 95 वनडे मैच खेले जा चूके हैं इस दौरान इंग्लैण्ड ने 45 मैच जीते हैं तो वही न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं.
इसके अलावा दोनों देशो के बीच 4 मैच बेनतीजा व 2 मैच टाई हुए हैं.
इंग्लैण्ड vs न्यूजीलैंड मैच, समय और मैदान –
मैच | इंग्लैण्ड vs न्यूजीलैंड |
तारीख | 5 अक्टूबर गुरुवार |
समय | दोपहर 2:00 बजे |
मैदान | अहमदाबाद |
5 अक्टूबर से इंग्लैण्ड वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के बीच पहले मैच से वनडे वर्ल्डकप का शुरुवात होने जा रहा हैं.
इंग्लैण्ड वर्सेस न्यूजीलैंड का यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
वर्ल्डकप में यह पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
इंग्लैण्ड वर्सेस न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला का चैनल –
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन/ मोबाइल | डिजनी प्लस हॉटस्टार |
इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड टीम के बीच वनडे वर्ल्डकप का यह पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा
इसके अलावा इस मैच को मोबाइल में भी ऑनलाइन देखा जा सकता हैं इसके लिए दर्शको मो डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड रखना होगा.
यह ऐप फ्री में आपको अपने मोबाइल में ऑनलाइन पूरा मैच दिखायेगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
एक वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अधिकतम 4 बार दो खिलाडियों को मिला हैं और ये दोनों खिलाडी भारतीय हैं जिसमे से एक 2011 वर्ल्डकप के हीरो युवराज सिंह है और दूसरा वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्हें 2019 के वर्ल्डकप में 4 बार मैन ऑफ द मैच दिया गया था.
2019 वनडे वर्ल्डकप की विजेता इंग्लैण्ड टीम रही थी लेकिन इस वर्ल्डकप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और बल्लेबाज केन विलियम्सन को उनके द्वारा किये गए शानदार बल्लेबाज के लिए दिए गया था विलियम्सन ने इस 2019 वर्ल्डकप में कुल 578 रन बनाये थे साथ ही 2 विकेट भी झटके थे. एक वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं?
2019 वनडे वर्ल्डकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट किसे मिला था?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए नोटिफिकेशन बटन को दबाकर हमें subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.
Kaun jitega
England jeet sakti hai.