नमस्कार दोस्तों, आज 1 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड मैच कौन जीता –
इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड मैच कौन जीता (England vs New Zealand match kon jeeta)
आज के मैच में इंग्लैंड टीम ने 20 रनों से जीत हासिल की हैं.
विजेता | इंग्लैंड, 20 रनों से |
इंग्लैंड का स्कोर | 179/6 |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 159/6 |
इस मैच में इंग्लैंड टीम के पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाई.
इस तरह से इंग्लैंड टीम के अब सेमीफाइनल में पहुचना आसान हो गया हैं.
मैच टॉस –
- टॉस विजेता – इंग्लैंड
- निर्णय – बल्लेबाजी
आज के मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीत लिया हैं, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.
आज का मैच समय, मैदान, चैनल –
आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच T20 मैच हैं, यह T20 वर्ल्ड कप 2022 में 33वा मैच हैं.
तारीख | 1 नवंबर |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान |
गाबा, ब्रिसबेन |
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.
यह मैच गाबा क्रिकेट मैदान, ब्रिसबेन में होगा.
आज का मैच दोपहर 1:30 बजे होगा.
न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड T20 रिकॉर्ड –
कुल T20 मैच | 22 |
इंग्लैंड की जीत | 13 |
न्यूजीलैंड की जीत | 8 |
बेनतीजा | 1 |
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच T20 में 19 मैच हुवा हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 13 मैचों में और न्यूजीलैंड ने 8 मैचों में जीत हासिल की हैं.
इंग्लैंड न्यूजीलैंड मैच को इंग्लैंड ने 20 रनों से जीता हैं, यह मैच दोपहर 1:30 बजे गाबा ब्रिसबेन के मैदान में खेला गया, इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा. इंग्लैंड न्यूजीलैंड मैच में कौन जीता?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।