IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL me sabse tej 100

नमस्कार दोस्तों, IPL लीग मे हर दिन एक से बढ़ कर एक रिकॉर्ड देखने को मिलते है, तो चलिए जानते है, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों (ipl me sabse tej 100) के बारे मे – 

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL me sabse tej 100

खिलाड़ी टीम गेंद विरुद्ध साल
क्रिस गेल बेंगलुरु 30 पुणे 2013
युसुफ पठान राजस्थान 37 मुंबई 2010
डेविड मिलर पंजाब 38 बेंगलुरु 2013
एडम गिलक्रिस्ट हैदराबाद 42 मुंबई 2008
AB डीलिवियर्स बैंगलुरु 43 गुजरात 2016
डेविड वार्नर हैदराबाद 43 कलकत्ता 2017
सनत जयसूर्या मुंबई 45 चेन्नई 2008
मयंक अग्रवाल पंजाब 45 राजस्थान 2020
मुरली विजय चेन्नई 46 राजस्थान 2010
क्रिस गेल बेंगलुरु 46 पंजाब 2015
क्रिस गेल बेंगलुरु 46 पंजाब 2011

11. क्रिस गेल

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में ग्यारहवें स्थान पर घातक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। 

chris gayle ka IPL 2011 me sabse 46 gendo me 100

गेल ने IPL 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए किंग्स एलेवन पंजाब टीम के खिलाफ 6 मई 2011 को हुए मैच में सिर्फ 46 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।

मैच की तारीख 6 मई 2011
गेंद 46
विरोधी टीम  KXIP

इस मैच में गेल ने 9 छक्के और 10 चौकें लगाकर 107 रन बना दिये थे।

10. क्रिस गेल

chris gayle ka IPL 2015 me sabse tej 100

नौवें स्थान पर फिर से तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, गेल ने IPL 2015 में RCB की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए किंग्स एलेवन पंजाब टीम के ही खिलाफ 6 मई 2015 को हुए मैच में सिर्फ 46 गेंदों में शतक पूरे किए थे।

मैच की तारीख 6 मई 2015
गेंद 46
विरोधी टीम  KXIP

इस मैच में गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 12 छक्के और 7 चौकें लगाकर 117 रन ठोके थे।

9. मुरली विजय

Murli Vijay ka IPL 2010 me sabse tej 100

मैच की तारीख 3 अप्रैल 2010
गेंद 46
विरोधी टीम  राजस्थान रॉयल्स

आठवें स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज मुरली विजय हैं, मुरली विजय ने IPL 2010 में 3 अप्रैल 2010 को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध सिर्फ 46 गेंदों में ही शतक पूरे किए थे।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुरली विजय ने 11 छक्के और 8 चौकें लगाकर कुल 127 रन बनाए थे।

8. मयंक अग्रवाल 

Mayank agrawal IPL 2020 fastest centruy 45 balls century

आठवें स्थान पर किंग्स एलेवन पंजाब के सबसे धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं, मयंक ने IPL 2020 में 27 सितंबर 2020 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। 

मैच की तारीख 27 सितंबर 2020
गेंद 45
विरोधी टीम  राजस्थान

इस मैच में मयंक ने सिर्फ 50 गेंदों में ही 7 छक्के और 10 चौकें लगाकर 106 रन बना दिये थे, साथ ही मयंक के इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत पंजाब टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 223 रन बना दिये थे। 

7. सनथ जयसूर्या

Sanath Jayasuriya fastest century in ipl

मैच की तारीख 14 मई 2008
गेंद 45
विरोधी टीम  CSK

सातवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं, जयसूर्या भाई ने IPL 2008 में 14 मई 2008 को हुए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोक दिये थे।

इस मैच में जयसूर्या भाई ने 11 छक्के और 9 चौकें लगाकर कुल 114 रन बनाए थे।

6. डेविड वार्नर – 

David Warner ka IPL 2017 me sabse tej satak

मैच की तारीख 30 अप्रैल 2017
गेंद 43
विरोधी टीम  KKR

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची मे छठवे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद  के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर है. 

वार्नर ने 30 अप्रैल 2017 को राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम मे कोलकाता नाईट राईडर्स ही शतक बना लिया था. 

इस मैच मे डेविड वार्नर ने 8 छक्के और 10 चौके लगाकर 126 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

5. एबी डी विलियर्स – 

Ab De Villiers ka IPL 2016 me sabse tej 100

मैच की तारीख 14 मई 2016
गेंद 43
विरोधी टीम  गुजरात लायंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 14 मई 2016 को M चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. 

इस मैच में एबी डी विलियर्स ने 12 छक्के और 10 चौके लगाकर 129 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

4. एडम गिलक्रिस्ट –

Adam Gilchrist ka IPL 2008 me sabse tej 100

मैच की तारीख 27 अप्रैल 2008
गेंद 42
विरोधी टीम  मुंबई इंडियंस

डेक्कन चारजर्स के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 27 अप्रैल 2008 को DY पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

इस मैच में गिलक्रिस्ट ने 10 छक्के और 9 चौके लगाकर 109 रन बनाए थे.

3. डेविड मिलर – 

David Miller ka IPL 2013 me 38 balls me satak

मैच की तारीख 6 मई 2013
गेंद 38
विरोधी टीम  RCB

किंग्स इलेवन पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 मई 2013 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सिर्फ 38 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था.

इस मैच में मिलर ने 7 छक्के और 8 चौके लगाकर 101 रन बनाए थे.

2. युसुफ पठान – 

Yusuf pathan ka IPL 2010 me 37 gendo me satak

मैच की तारीख 13 मार्च 2010
गेंद 37
विरोधी टीम  मुंबई इंडियंस

राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान ने 13 मार्च 2010 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

इस मैच में युसुफ ने 8 छक्के और 9 चौके लगाकर 100 रन बनाए थे.

1. क्रिस गेल –

chris gayle ka IPL 2013 me 30 gendo me century
IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL me sabse tej 100

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज रह चुके क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को M चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वारियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में ही शतक बना लिए थे. 

मैच की तारीख 23 अप्रैल 2013
गेंद 30
विरोधी टीम  पुणे वारियर्स

इस तरह से क्रिस गेल IPL में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर है, इस मैच में गेल ने 17 छक्के और 13 चौके लगाकर 175 रन बनाए थे. 

सारांश – IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL me sabse tej 100

  • 1. क्रिस गेल          – 30
  • 2. युसुफ पठान      – 37
  • 3. डेविड मिलर      – 38
  • 4. एडम गिलक्रिस्ट – 42
  • 5. एबी डी विलियर्स – 43
  • 6. डेविड वार्नर       – 43
  • 7. सनत जयसूर्या  – 45
  • 8. मयंक अग्रवाल – 45
  • 9. मुरली विजय    – 46
  • 10. क्रिस गेल       – 46
  • 11. क्रिस गेल       – 46

आईपीएल में सबसे तेज शतक किसका है?

आईपीएल में सबसे तेज शतक क्रिस गेल का है, क्रिस गेल ने आईपीएल में सिर्फ 30 गेंदों में शतक पूरा किया हैं, क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ सिर्फ 30 गेदों में शतक लगाया था.

youtube विडियो – 

दोस्तों ये थे टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे तेज शतक (ipl me sabse tej 100) लगाए है,  अगर आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी