T20 वर्ल्डकप 2022 : फाइनल मैच कौन जीता | final match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्डकप 2022 संपन्न हुवा और जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुवा, तो चलिए जानते हैं T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच कौन जीता(final match kon jeeta) – 

T20 वर्ल्डकप 2022 : फाइनल मैच कौन जीता (final match kon jeeta)

final match kon jeetaT20 विश्वकप 2022 विजेता – 

T20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड टीम ने जीत लिया हैं, इंग्लैंड टीम ने फाइनल मैच 5 विकेट के बड़े अंतर से जीता हैं.

विजेता  इंग्लैंड, 5 विकेट से
पाकिस्तान का स्कोर 137/8
इंग्लैंड का स्कोर 138/5

फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 8 विकेट खोकर 137 रन बना लिए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं.

इस तरह से इंग्लैंड टीम दूसरी बार T20 विश्व कप विजेता बन चुकी हैं.

इंग्लैंड टीम ने पहली बार T20 विश्व कप साल 2010 में जीता.

फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • सैम करण

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैन इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करण को मिला, सैम करण ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए.

T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज – 

  • सैम करण

T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज सैम करण को ही मिला, सैम करण ने 5 पारियों में 13 विकेट लिए, साथ ही कुछ रन भी बनाए.

T20 विश्व कप में विजेता टीम कौन-कौन हैं – 

विजेता  उपविजेता  साल 
भारत पाकिस्तान  2007
पाकिस्तान  श्रीलंका  2009
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2010
वेस्टइंडीज श्रीलंका  2012
श्रीलंका भारत  2014
वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2016
ऑस्ट्रेलिया  न्यूजीलैंड 2021
इंग्लैंड पाकिस्तान 2022

अभी तक कुल 7 टीमों ने T20 विश्वकप का ख़िताब जीतने में सफल हुई हैं.

भारतीय टीम ने सबसे पहला T20 विश्व कप 2007 अपने नाम किया था.

वहीँ वेस्टइंडीज टीम 2 बार T20 विश्व कप जीत चुकी हैं, जिसमें साल 2012 और साल 2016 का T20 विश्व कप शामिल हैं. 

इंग्लैंड टीम ने भी 2 बार साल 2010 और साल 2022 का T20 विश्वकप जीता हैं.

फाइनल मैच – 

T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच आज 13 नवंबर को होने वाला हैं, जैसे ही फाइनल मैच होगा, हम आपकों इसकी जानकारी देंगे, धन्यवाद दोस्तों.

पाकिस्तान इंग्लैंड मैच समय, स्थान – 

तारीख  13 नवंबर, रविवार
समय  दोपहर 1:30 बजे 
मैदान  मेलबर्न 

आज पाकिस्तान और इंग्लैंड का फाइनल मैच रविवार को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने फाइनल मैच – 

मैच – 

राजस्थान 130/9
गुजरात 133/3
विजेता गुजरात, 7 विकेट से

आईपीएल 2022 के फाइनल मैच को गुजरात टीम ने 7 विकेट से जीत चुकी है, राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट पर 130 रन बनाए,

जवाब में गुजरात टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बना लिए, इस तरह से गुजरात टीम पहली बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत चुकी है, इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 189 रन बनाए और आलआउट हो गए,

जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए, इस तरह से भारतीय टीम 5वी बार अंडर-19 वर्ल्डकप की विजेता बन चुकी हैं. 

T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच को ऑस्ट्रेलिया टीम 8 विकेट से जीत चुकी है, न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 वीकेट पर 172 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए, इस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम टी-20 वर्ल्डकप 2021 की विजेता बन चुकी हैं.