गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पिच रिपोर्ट | Gaddafi cricket stadium lahore pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जहाँ अन्तराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जाते हैं चलिए जानते हैं गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पिच रिपोर्ट (Gaddafi cricket stadium lahore pitch report in hindi) – 

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पिच रिपोर्ट (Gaddafi cricket stadium lahore pitch report in hindi) –

Gaddafi cricket stadium lahore pitch report in hindi

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हैं जहाँ अन्तराष्ट्रीय स्तर के मैचो का आयोजन होता रहता हैं.

  • अनुकूल – बल्लेबाजी

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की पिच बल्लेबाजो के अनुकूल माना जाता हैं इस पिच में गेंद बल्ले पर आसानी से आती हैं जिससे रन बनाना आसान हो जाता हैं.

मैच में समय बीतने के बाद स्पिन गेंदबाजो को थोडा मदद जरुर मिलने लगता हैं क्योकि मैच के साथ पिच थोडा धीमा हो जाता हैं जिसके कारण स्पिन गेंदबाजो को पिच पिच से घुमाव मिलता हैं.

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम का मौसम –

बारिश  24%
अधिकतम तापमान  36°C
न्यूनतम तापमान  27°C

आज के दिन लाहौर में बारिश होने की संभावना 24 प्रतिशत हैं. वही अधिकतम तापमान 36°C व न्युनतम तापमान 27°C रहेगा. 

इस मैदान में कुल वनडे मैच –

कुल मैच 70
पहले बल्लेबाजी पर जीत 35
पहले गेंदबाजी पर जीत 33
नतीजा 02

लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 65 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं.

वही इस मैदान में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 33 मैचो में जीत हासिल हुई हैं इसके अलावा 2 अन्य मैच बेनतीजा रहा हैं.

इस मैदान में वनडे में औसत स्कोर –

पहली पारी का औसत स्कोर 251
सर्वाधिक टीम स्कोर 375/3
न्यूनतम स्कोर 79/10
सबसे बड़ा रन चेस 349 रन

पाकिस्तान के लाहौर शहर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 251 रन हैं वही इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर 375/3 हैं जिसे मेजबान टीम पाकिस्तान ने साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.

साथ ही गद्दाफी स्टेडियम का न्यूनतम स्कोर 79 रन हैं जिसे पाकिस्तान टीम ने ही बनाया हैं, पाकिस्तान ने इस मैदान का सबसे न्यूनतम स्कोर साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

इसके अलावा इस मैदान में सबसे बड़ा रन चेस 349 रन हैं जिसे मेजबान पाकिस्तान ने साल 2022 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था.

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम कुल T20 मैच –

 कुल T20 मैच 27
पहले बल्लेबाजी पर जीत 16
दूसरी बल्लेबाजी पर जीत 11

लाहौर के इस गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 27 T20 अन्तराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं वही रन चेस करने वाली टीम ने यहाँ 11 मैच जीते हैं.

इस मैदान में T20 में औसत स्कोर –

पहली पारी का औसत स्कोर 162
दूसरी पारी का औसत स्कोर 144
हाईएस्ट स्कोर 209/3
लोवेस्ट स्कोर 94/10

लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में T20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन व दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रन हैं.

इस मैदान में T20 क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर 209/3 हैं जिसे इंग्लैण्ड टीम ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ बनाया था.

साथ ही इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 94/10 हैं जिसे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

गद्दाफी स्टेडियम कुल टेस्ट मैच –

कुल टेस्ट मैच 41
पहले बल्लेबाजी पर जीत 04
दूसरी बल्लेबाजी पर जीत 15
ड्रा 22

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 41 टेस्ट मैच खेले गए हैं इस दौरान पहले पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं.

इसके अलावा इस मैदान में 22 ऐसे टेस्ट मैच रहे हैं जो या तो ड्रा हुए या रद्द रहे हैं.

इस मैदान में टेस्ट में औसत स्कोर –

पहली पारी का औसत स्कोर 322
दूसरी पारी का औसत स्कोर 339
तीसरी पारी का औसत स्कोर 245
चौथी पारी का औसत स्कोर 152

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच की पहली पारी टीमो द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 322 रन दूसरी पारी में 339 रन तीसरी पारी में 245 रन और मैच के चौथी पारी में 152 रन हैं.

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम कहाँ हैं?

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जहाँ अन्तराष्ट्रीय स्तर के कई मैचो का आयोजन किया जा चूका हैं इस मैदान में क्रिकेट के तीनो फार्मेट टेस्ट, वनडे और T20 के मैच खेले जाते हैं गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमो में से एक हैं.

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैचो में हाईएस्ट स्कोर कितना हैं?

पाकिस्तान के लाहौर शहर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया हाईएस्ट स्कोर 699 रन हैं यह स्कोर पाकिस्तान टीम ने भारत के खिलाफ बनाया था इस मैच के पहली पारी में भारतीय टीम ने 509 रन बनाये थे जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने मैच की दूसरी और अपनी पहली पारी में 699 रन का यह स्कोर 5 विकेट खोकर बनाया था.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।