नमस्कार दोस्तों, 15 जनवरी रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच हैं, जो तिरुवनंतपुरम में होगा, तो चलिए जानते हैं ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पिच रिपोर्ट (Greenfield International Stadium Thiruvananthapuram pitch report hindi) –
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पिच रिपोर्ट (Greenfield International Stadium Thiruvananthapuram pitch report hindi)
आज का मैच ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच एक गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं, खासकर तेज गेंदबाजों को शुरू के ओवरों में बहुत मदद मिलती हैं.
- अनुकुल – गेंदबाज
पुराने मैचों के हिसाब से इस मैच में हमें ज्यादातर छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान में बल्लेबाजो को शॉट लगाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, जिससे अगर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए को शॉट लगाने में आसानी होती हैं.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 31°C |
रात में तापमान | 23°C |
ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में रविवार को मौसम अच्छा रहने वाला हैं, दिन में हल्के बदल छाए रहेंगे, वहीँ बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
वहीँ यहाँ दिन में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, वहीँ रात में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड
- स्कोर – 105/1
- टीम – भारत
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारत ने साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 1 विकेट पर 105 रनों का स्कोर चेस किया था.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम T20 रिकॉर्ड –
- स्कोर – 173/2
- टीम – वेस्टइंडीज
- विरोधी – भारत
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर वेस्टइंडीज टीम का हैं, वेस्टइंडीज ने साल 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ 2 विकेट पर 173 रन बनाए थे.
सवाल-जवाब FAQ –
ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम की पिच गेंदबाजी के लिए हैं, इस मैदान में तेज गेंदबाजो को बहुत अच्छा स्विंग देखने को मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजो को इस मैदान में बल्लेबाजी करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम का मौसम अच्छा रहेंगा, हालाँकि दिन में हल्के बदल छाए रहेंगे, इस मैदान में दिन में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीँ रात में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं यह गेंदबाजी के लिए?
ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम का मौसम कैसा रहेंगा?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.