नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में आज 28 मई रविवार को गुजरात और चेन्नई टीम के बीच मैच होगा, तो चलिए जानते हैं गुजरात टाइटन्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कितने बजे शुरू होगा (Gujarat Titans vs Chennai Super kings ka match kitne baje shuru hoga) –
गुजरात टाइटन्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कितने बजे शुरू होगा (Gujarat Titans vs Chennai Super kings ka match kitne baje shuru hoga)
गुजरात वर्सेस चेन्नई का मैच रात 9:30 बजे शुरू हो सकता हैं, बारिश के कारण मैच अभी बाधित हैं.
फाइनल मैच | चेन्नई vs गुजरात |
तारीख | 28 मई, रविवार |
समय | रात 9:30 बजे |
मैदान | नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
यह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स का घरेलू मैदान हैं.
आप फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में और ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं.
चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 04 |
गुजरात जीता | 03 |
चेन्नई जीता | 01 |
आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच गुजरात ने और 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं.
गुजरात vs चेन्नई मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
चेन्नई और गुजरात आईपीएल कप –
टीम | ख़िताब |
चेन्नई | 4 बार |
गुजरात | 1 बार |
चेन्नई और गुजरात दोनों आईपीएल की बेहतरीन टीम हैं, जिसमें चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता हैं और गुजरात ने 1 बार आईपीएल का ख़िताब जीता हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
गुजरात चेन्नई का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देगा, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टाटा स्काई में 460 नंबर पर हैं, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिश टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन d2H में 620 नंबर और सन डायरेक्ट में 505 नंबर पर हैं, आईपीएल 2023 के प्रसारण अधिकार टीवी के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को और मोबाइल के लिए वॉयकॉम 18 कंपनी को मिला हैं, वहीँ मोबाइल के लिए वॉयकॉम 18 को मिला हैं.
गुजरात और चेन्नई का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा, यह मैच शाम 7:30 बजे से हैं. गुजरात और चेन्नई का मैच कौन से चैनल पर देगा?
गुजरात और चेन्नई का मैच कहाँ हो रहा है?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
तो अगर ये जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi को subscribe करें, धन्यवाद दोस्तों.