नमस्कार दोस्तों, 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई टीम के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, तो चलिए जानते हैं गुजरात टाइटन्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच पिच रिपोर्ट IPL 2023 | Gujarat Titans vs Chennai Super Kings match pitch report –
गुजरात टाइटन्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच पिच रिपोर्ट (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings match pitch report)
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम.अहमदाबाद की पिच एक लाल और एक काली मिट्टी से बनी हैं, अगर लाल मिटटी वाली पिच पर मैच खेला जायेगा तो यहाँ स्पिनर को मदद मिलेगा और काली मिटटी पर होगा तो पेसर और तेज गेंदबाजो को बहुत मदद पहुंचाती हैं.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों को इस मैदान में ज्यादा रन बनाने में मदद मिलती हैं.
- अनुकूल – धीमे गेंदबाज, बल्लेबाज
इस मैदान में बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाने और लक्ष्य का पिछा करने में भी आसानी होती हैं.
इस मैदान में कुल 9 T20 मैचो में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाले और 4 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं.
इस मैदान में रन चेस करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती हैं.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का मौसम –
बारिश की सम्भावना | 0 डिग्री सैल्सियस |
दिन का तापमान | 33 डिग्री सैल्सियस |
रात का तापमान | 22 डिग्री सैल्सियस |
31 मार्च शुक्रवार के दिन अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं.
वहीँ दिन में तापमान 33°C और रात में तापमान 22°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अनुकूल हैं.
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 201/6
- टीम – राजस्थान रॉयल्स
- विरोधी – दिल्ली कैपिटल्स
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 201 रनों का हैं, जिसे राजस्थान टीम ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ साल 2014 में बनाया था.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल रिकार्ड –
कुल मैच | 19 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 8 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 11 |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल में अभी तक कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 8 मैचो में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को 11 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में औसत स्कोर –
पहले बैटिंग | 160 |
दूसरी बैटिंग | 150 |
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 हैं तो वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
गुजरात चेन्नई का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर पर दे रहा है, आईपीएल 2023 के प्रसारण अधिकार टीवी के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को और मोबाइल के लिए वॉयकॉम 18 कंपनी को मिला हैं, वहीँ मोबाइल के लिए वॉयकॉम 18 को मिला हैं.
गुजरात और चेन्नई का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा, यह मैच शाम 7:30 बजे से हैं, यह आईपीएल 2023 का पहला मैच है. गुजरात और चेन्नई का मैच किस चैनल पर दे रहा है?
गुजरात और चेन्नई मैच कहाँ होगा?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
दुसरे मैदान के पिच की स्थिति | Today match pitch report in Hindi