नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट IPL 2023 | GT vs DC IPL aaj ka match pitch report

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 02 मई मंगलवार को गुजरात वर्सेस दिल्ली टीम का मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट IPL 2023(GT vs DC IPL aaj ka match pitch report) –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट IPL 2023 (GT vs DC IPL aaj ka match pitch report) – 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट IPL 2023

गुजरात वर्सेस दिल्ली का मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

अहमदाबाद की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हैं, जो बहुत जल्दी सूखता हैं, ऐसे में यह पिच बल्लेबाजो और धीमे गेंदबाजों को बहुत मदद करती हैं.

  • अनुकुल – बल्लेबाज, धीमे गेंदबाज

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता हैं यहाँ अधिकतर मैच रन चेस करने वाली टीम ने ही जीते हैं. 

इस मैदान में खेले गए 22 मैचो में से 13 मैच रन चेस करने वाली टीम ने जीते हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौसम – 

बारिश  10%
दिन में तापमान  34°C
रात में तापमान  25°C

गुजरात vs दिल्ली के मैच के दिन नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बारिश होने की सम्भावना केवल 10% बताई गई हैं, वहीँ दिन में अधिकतम तापमान 34°C और रात का न्युनतम तापमान 25°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अनुकूल हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर  207/6 
टीम  गुजरात
विरोधी मुंबई
साल  2023

इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 207 रनों का हैं, जिसे घरेलू टीम गुजरात टाईटन्स ने मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ इसी आईपीएल सीजन 2023 में बनाया हैं

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहले पारी का औसत स्कोर 167 रन हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल रिकार्ड्स – 

कुल आईपीएल मैच  22
पहले बल्लेबाजी पर जीत 09
पहले गेंदबाजी पर जीत 13

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल में अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 9 मैचो में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को 13 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईएस्ट स्कोर कितना हैं?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईएस्ट टीम स्कोर 207 रन हैं जिसे घरेलू टीम गुजरात टाईटन्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी आईपीएल सीजन में बनाया हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच रिकार्ड कैसा रहा हैं?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक 22 आईपीएल के मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से 13 मैच रन चेस करने वाली टीम ने जीते हैं तो वही 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.