नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 5 मई शुक्रवार को गुजरात टाईटन्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच एक मैच हो रहा हैं तो चलिए जानते हैं गुजरात टाइटन्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में टॉस कौन जीता IPL 2023(GT vs RR match toss kon jeeta) –
गुजरात टाइटन्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में टॉस कौन जीता (GT vs RR match toss kon jeeta)
- टॉस विजेता – राजस्थान
- निर्णय – बल्लेबाजी
आज के मैच में टॉस राजस्थान टीम ने जीत लिया हैं, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.
आज का मैच समय मैदान –
आज आईपीएल में राजस्थान और गुजरात टीम का मैच शाम 7:30 बजे से हैं.
मैच | राजस्थान vs गुजरात |
समय | शाम 7:30 बजे |
तारीख | 5 मई, शुक्रवार |
मैदान | सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर |
यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा.
सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान टीम का घरेलु मैदान हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2022 में केवल एक हैट्रिक विकेट लिए गए थे, आईपीएल 2022 का एक मात्र हैट्रिक विकेट राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने लिए थे, चहल ने आईपीएल 2022 में कुल 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 27 विकेत्र लिए थे.
आईपीएल 2022 में हैट्रिक विकेट लेने वाला एकमात्र गेंदबाज राजस्थान रॉयल के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, चहल ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट लिए थे. आईपीएल 2022 में कितने हैट्रिक विकेट लिए गए थे?
आईपीएल 2022 में हैट्रिक विकेट लेने वाला एकमात्र गेंदबाज कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
गुजरात वर्सेस राजस्थान का मैच राजस्थान टीम ने 3 विकेट से जीत चुकी हैं.
विजेता | राजस्थान, 3 विकेट से |
गुजरात | 177/7 |
राजस्थान | 179/7 |
इस मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में राजस्थान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में 179 रन बना दिए और मैच को 3 विकेट से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- सिमरन हेटमायर
- रन – 56
कल राजस्थान टीम के बल्लेबाज सिमरन हेटमायर को मैन ऑफ द मैच मिला, हेटमायर ने 26 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 56 रन बनाये.