नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की नई और पिछले साल की आईपीएल चैम्पियन गुजरात टाइटन्स टीम के बारे में बात करते हुए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Gujarat Titans khiladi list IPL 2023) में किस-किस खिलाडी को शामिल किया गया हैं –
गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Gujarat Titans khiladi list IPL 2023)
आईपीएल की नई और पिछले आईपीएल सीजन की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं, गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के लिए टीम स्क्वाड में कुल 25 खिलाडियों को शामिल किया हैं.
गुजरात टाइटन्स टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन से पहले अपने 18 खिलाडियों को टीम में रिटेन रखा था वही ऑक्सन में भाग लेते हुए 7 नए खिलाडियों को टीम में शामिल किया हैं.
गुजरात टाइटन्स के रिटेन खिलाडी – 1. हार्दिक पंड्या 2. शुभमन गिल 3. साईं सुदर्शन 4. अभिनव सदारंगानी 5. डेविड मिलर 6. मैथ्यू वेड 7. रिद्धिमान साहा 8. राशिद खान 9. दर्शन नालकंडे 10. यश दयाल 11. प्रदीप सांगवान 12. अल्ज़ारी जोसेफ 13. आर साईं किशोर 14. नूर अहमद 15. मोहम्मद शमी 16. विजय शंकर 17. राहुल तेवतिया 18. जायंट यादव.
गुजरात टाइटन्स टीम में शामिल नए खिलाडी – 1. केन विलियम्सन 2. ओडेन स्मिथ 3. के एस भरत 4. शिवम् मावी 5. उर्विल पटेल 6. जशुवा लिटिल 7. मोहित शर्मा.
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स टीम की 25 सदस्यीय स्क्वाड और उनके प्राइस को नीचे टेबल में बताया गया हैं –
खिलाडी | रोल |
हार्दिक पंड्या | आलराउंडर (कप्तान) |
शुभमन गिल | बल्लेबाज |
साईं सुदर्शन | बल्लेबाज |
अभिनव सदारंगानी | बल्लेबाज |
डेविड मिलर | बल्लेबाज |
केन विलियम्सन | बल्लेबाज |
मैथ्यू वेड | विकेट कीपर |
उर्विल पटेल | विकेट कीपर |
रिद्धिमान साहा | विकेट कीपर |
के एस भरत | विकेट कीपर |
विजय शंकर | आलराउंडर |
राहुल तेवतिया | आलराउंडर |
ओडेन स्मिथ | आलराउंडर |
जयंत यादव | आलराउंडर |
राशिद खान | गेंदबाज |
दर्शन नालकंडे | गेंदबाज |
यश दयाल | गेंदबाज |
प्रदीप सांगवान | गेंदबाज |
अल्ज़ारी जोसेफ | गेंदबाज |
आर साईं किशोर | गेंदबाज |
नूर अहमद | गेंदबाज |
मोहम्मद शमी | गेंदबाज |
शिवम् मावी | गेंदबाज |
जोशुवा लिटिल | गेंदबाज |
मोहित शर्मा | गेंदबाज |
1. हार्दिक पंड्या –
भारतीय क्रिकेट टीम के अहम् आलराउंडर और पिछले आईपीएल सीजन में अपनी कप्तानी में आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाने वाले खिलाडी हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के लिए भी अपने टीम का कप्तान नियुक्त किया हैं.
दाये हाथ से तेज गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी करने में सक्षम हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स टीम ने आईपीएल 2023 के लिए 15 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
2. शुभमन गिल –
शुभमन गिल जो कि भारतीय क्रिकेट टीम में दाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं, गुजरात टाइटन्स टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.
3. साईं सुदर्शन –
रणजी खिलाडी साईं सुदर्शन गुजरात टाइटन्स टीम में आईपीएल 2023 के लिए रिटेन खिलाडी हैं, साईं सुदर्शन जो कि बाये हाथ के बल्लेबाज हैं को गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.
4. केन विलियम्सन –
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और बल्लेबाज केन विलियम्सन को अभिनव सदारंगानी की टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
केन विलियम्सन आईपीएल में पिछले कई सालो से खेलते हुए आ रहे हैं, आईपीएल में वे दाये हाथ के मध्यक्रम के एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं.
5. अभिनव सदारंगानी –
अभिनव सदारंगानी जो कि एक बल्लेबाज हैं अभिनव सदारंगानी टीम के रिटेन खिलाडी हैं, पिछले आईपीएल सीजन में भी अभिनव सदारंगानी अभिनव सदारंगानी टीम में शामिल थे, अभिनव सदारंगानी को गुजरात की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
6. डेविड मिलर –
दक्षिण अफ्रीका के बाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर गुजरात टाइटन्स टीम में रिटेल खिलाडी हैं, मिलर को गुजरात की टीम ने 3 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल 2023 के लिए टीम में बनाये रखा हैं.
7. मैथ्यू वेड –
मैथ्यू वेड आस्ट्रेलिया के एक विकेट कीपर और विस्फोटक बल्लेबाज हैं, पिछले आईपीएल सीजन में वे गुजरात टाइटन्स टीम में ओपनिंग करते हुए नज़र आये थे, गुजरात ने मैथ्यू वेड को 2.40 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल 2023 के लिए टीम में रिटेन रखा हैं.
8. रिद्धिमान साहा –
मध्यक्रम के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा एक भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज हैं जो दाये से बल्लेबाजी करते हैं, गुजरात टाइटन्स टीम ने पिछले आईपीएल सीजन साहा को 1.90 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, साहा को गुजरात की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए टीम में रिटेन रखा हैं.
9. उर्विल पटेल –
उर्विल पटेल रणजी क्रिकेट के एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, गुजरात टाइटन्स ने उर्विल पटेल को मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये में ख़रीदा हैं.
10. के एस भरत –
के एस भरत भारतीय टेस्ट टीम में दाये हाथ के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, गुजरात टाइटन्स ने भरत को दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 1.2 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
11. विजय शंकर –
विजय शंकर दाये हाथ के भारतीय आलराउंडर हैं जो मीडियम पेसर गेंदबाज होने के साथ-साथ मिडिल आर्डर के बल्लेबाजी भी हैं, गुजरात टाइटन्स ने पिछले आईपीएल सीजन में विजय शंकर को 1.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इस साल भी टीम ने उसे रिटेन किया हैं.
12. राहुल तेवतिया –
पिछले आईपीएल सीजन में अपने बैंटिंग के दम पर गुजरात टाइटन्स को कई मैच जितने वाले आलराउंडर खिलाडी राहुल तेवतिया को इस साल भी गुजरात टाइटन्स ने अपने टीम में रिटेन रखा हैं, तेवतिया को गुजरात टीम ने पिछले साल 9 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.
राहुल तेवतिया बाये हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ मिडिल आर्डर में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं.
13. ओडेन स्मिथ –
ओडेन स्मिथ वेस्टइंडीज़ के आलराउंडर हैं, जो दाये के विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक तेज गेंदबाज भी हैं, गुजरात टाइटन्स ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में ओडेन स्मिथ पर 50 लाख की बड़ी बोली लगाते हुए स्मिथ को टीम में शामिल किया हैं.
14. जयंत यादव –
जयंत यादव एक भारतीय स्पिन आलराउंडर हैं, जो दाये हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ लोअर आर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, जयंत यादव को गुजरात टाइटन्स टीम ने पिछले सीजन 1.70 करोड़ रुपये में ख़रीदा था व इस सीजन के लिए उसे रिटेन भी किया हैं.
15. राशिद खान –
आईपीएल में सभी बल्लेबाजो को अपनी स्पिन गेंदबाजी से परेशान रखने वाले अफगानिस्तान के गेन्न्द्बाज राशिद खान जो पिछले आईपीएल सीजन में भी गुजरात टाइटन्स टीम के हिस्सा थे टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, गुजरात की टीम ने राशिद को 15 करोड़ के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
16. दर्शन नालकंडे –
दर्शन नालकंडे रणजी क्रिकेट के गेंदबाज हैं और गुजरात की टीम में वे एक रिटेन खिलाडी हैं, टीम ने नालकंडे को 20 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.
17. यश दयाल –
भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल रणजी क्रिकेट के तेज गेंदबाज हैं, बाये हाथ से गेंदबाजी करने वाले गुजरात टाइटन्स का यह तेज गेंदबाज ने पिछले आईपीएल सीजन भी गुजरात टीम में शामिल था.
अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चकित करने वाले यश दयाल को गुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए टीम में 3.20 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया हैं.
18. प्रदीप सांगवान –
रणजी क्रिकेट में दाये हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान गुजरात टाइटन्स टीम के रिटेन खिलाडी हैं, गुजरात की टीम ने सांगवान को 20 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन किया हैं.
19. अल्जारी जोसेफ –
अल्ज़ारी जोसेफ वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज हैं, दाये हाथ के इस तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटन्स टीम ने पिछले आईपीएल सीजन में 2.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और उन्हें आईपीएल के इस 16वे सीजन में टीम में रिटेन रखा गया हैं.
20. आर साईं किशोर –
आर साईं किशोर रणजी खिलाडी हैं, गुजरात टाइटन्स ने आर साईं किशोर को पिछले साल 3 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ टीम में शामिल किया था और वे इस सीजन भी गुजरात टीम में रिटेन खिलाडी हैं, साईं किशोर बाये हाथ के एक स्पिन गेंदबाज हैं.
21. नूर अहमद –
नूर अहमद अफगानिस्तान के खिलाडी हैं जो एक गेंदबाज हैं, नूर अहमद गुजरात टाइटन्स टीम के रिटेन खिलाडी हैं, पिछले साल गुजरात ने उसे 30 लाख रुपये में ख़रीदा था.
22. मोहम्मद शमी –
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार दाये हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुजरात टाइटन्स के रिटेन खिलाडी हैं गुजरात ने पिछले साल शमी को 6.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ टीम में शामिल किया था.
23. शिवम् मावी –
अंडर19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी टीमो का ध्यान अपनी और कराने में सफल भारतीय युवा गेंदबाज दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं, दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में गुजरात टाइटन्स की टीम ने मावी पर बड़ा दाव लगाते हुए 6 करोड़ में टीम ने ख़रीदा हैं.
24. जोशुवा लिटिल –
जोशुवा लिटिल आयरलैंड क्रिकेट में दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं, हाल ही में हुए T20 वर्ल्डकप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले इस तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटन्स की टीम ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 4.40 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.
25. मोहित शर्मा –
भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा को गुजरात टाइटन्स की टीम ने मिनी ऑक्सन में 50 लाख की सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाईटन्स टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया हैं, हार्दिक पंड्या जिनके ही कप्तानी में गुजरात की टीम पिछले साल अपने पहले ही आईपीएल सीजन में आईपीएल चैम्पियन बनने में सफल रही थी, हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट के एक शानदार आलराउंडर खिलाडी हैं, जो अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ-साथ दाये हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं.
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टीम में सबसे महंगा खिलाडी टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान और टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं, दोनों ही खिलाडियों को गुजरात की टीम ने 15-15 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं, राशिद खान मूल रूप से एक अफगानी क्रिकेटर हैं तो वही हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट के एक स्टार आलराउंडर हैं. आईपीएल 2023 में गुजरात टाईटन्स टीम का कप्तान किसे बनाया गया हैं?
गुजरात टाईटन्स टीम का सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।