गुजरात वर्सेस दिल्ली मैच कौन जीता IPL 2023 | Gujarat vs Delhi match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 2 मई मंगलवार के दिन गुजरात वर्सेस दिल्ली टीम के बीच मैच खेला गया, तो चलिये जानते हैं कि गुजरात वर्सेस दिल्ली मैच कौन जीता IPL 2023(Gujarat vs Delhi match kon jeeta) –

गुजरात वर्सेस दिल्ली मैच कौन जीता IPL 2023 (Gujarat vs Delhi match kon jeeta) – 

गुजरात वर्सेस दिल्ली का मैच दिल्ली टीम ने 5 रनों से जीत चुकी हैं.

विजेता  दिल्ली, 5 रनों से
दिल्ली का स्कोर  130/8
गुजरात का स्कोर  125/6

कल के मैच में दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए.

जवाब में गुजरात टीम 6 विकेट पर 126 रन ही बना पाई और इस मैच को दिल्ली टीम ने 5 रनों से जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच – 

  • मोहम्मद शमी
  • विकेट – 4

इस मैच में मैन ऑफ द मैच गुजरात टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला, मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए.

आज का मैच का चैनल –

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में गुजरात vs दिल्ली मैच रिकार्ड कैसा हैं?

आईपीएल में गुजरात vs दिल्ली के बीच केवल 2 मैच ही खेले गए हैं, गुजरात और दिल्ली के बीच खेले गए इन दोनों मैचो को गुजरात टाईटन्स टीम ने ही जीते हैं, आईपीएल 2023 में भी गुजरात टीम का प्रदर्शन शानदार रहा हैं गुजरात इस वक्त अंक तालिका में टॉप में हैं तो वही दिल्ली सबसे नीचे हैं.

आईपीएल 2023 के अंक तालिका में गुजरात और दिल्ली टीम की स्थिति क्या हैं?

आईपीएल 2023 के अंक तालिका में गुजरात टाईटन्स पहले स्थान पर हैं वही दिल्ली कैपिटल्स टीम फ़िलहाल दशवे स्थान पर हैं, गुजरात टीम ने इस वक्त आईपीएल 2023 में 8 मैच खेले है जिसमे से उसने 6 मैचो में जीत के साथ 12 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर वही दिल्ली ने 8 मैच खेलते हुए 2 मैचो में जीत हासिल कर 4 अंक प्राप्त करते हुए अंक तालिका में दशवे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

  • टॉस विजेता – दिल्ली
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस दिल्ली टीम ने जीत लिया हैं, दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.

आज का मैच समय मैदान – 

गुजरात vs दिल्ली मैच, समय और मैदान –

मैच गुजरात वर्सेस दिल्ली
तारीख 02 मई, मंगलवार
समय शाम 7:30 बजे
मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

गुजरात और दिल्ली के बीच का यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

गुजरात और दिल्ली के बीच का यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाईटन्स टीम का घरेलू मैदान हैं.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर वही मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.

गुजरात वर्सेस दिल्ली आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 02
गुजरात की जीत 02
दिल्ली की जीत 00

आईपीएल में अबतक गुजरात और दिल्ली के बीच 02 मैच खेले गए हैं इनमे से दोनों ही मैचो को गुजरात टाईटन्स ने जीते हैं.