नमस्कार दोस्तों, हेगले ओवल क्राइस्टचर्च का मैदान न्यूजीलैंड का सबसे बेहतरीन क्रिकेट मैदान हैं, तो चलिए बात करते हैं हेगले ओवल क्राइस्टचर्च पिच रिपोर्ट (Hagley Oval Christchurch pitch report in hindi) –
हेगले ओवल क्राइस्टचर्च पिच रिपोर्ट (Hagley Oval Christchurch pitch report in hindi)
आज मैच हेगले ओवल, क्राईसचर्च में हो रहा हैं.
क्राईसचर्च की पिच में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए समान रूप से अनुकूल हैं.
अनुकूल | तेज गेंदबाज, बल्लेबाज |
इस पिच में तेज गेंदबाजों को अपने गति और गेंद की लाइन को संतुलित करने में बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं.
वनडे में औसत स्कोर –
पहले पारी में बल्लेबाजी | 247 रन |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी | 197 रन |
वनडे में इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने पर औसत स्कोर 247 रनों का हैं, वहीँ पारी में बल्लेबाजी करकें पर औसत स्कोर 197 रनों का हैं.
मतलब कोई भी टॉस जीतकर इस मैदान में बल्लेबाजी करना चाहेगा.
मौसम –
बारिश की संभावना | 70% |
समय | दिन, रात |
30 नवंबर बुधवार के दिन क्राईसचर्च में 70% बारिश होने की संभावना हैं.
जिसमें दिन और रात दोनों में बारिश की संभावना हैं, ऐसे में मैच एक बार फिर से बाधित हो सकती हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 356/5 |
टीम | ऑस्ट्रेलिया महिला |
विरोधी | इंग्लैंड महिला |
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ साल 2022 में 356 रन बनाए थे.
क्राईसचर्च की पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए बहुत ही अच्छा हैं, दोनों को इस पिच में बहुत मदद मिलती हैं, तेज गेंदबाजों को इस पिच में अपने गति को बरकरार रखने में बहुत मदद मिलती हैं.
क्राईसचर्च मैदान में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर हैं, 356 रनों का हैं, जिसे ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने साल 2022 में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ बनाया था. क्राईसचर्च की पिच बल्लेबाजों के ठीक हैं या गेंदबाजों के लिए?
क्राईसचर्च मैदान में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर कितना हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.