हेडिंग्ले लीड्स पिच रिपोर्ट 2023 | Headingley leeds pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, इंग्लैण्ड में हेडिंग्ले लीड्स का मैदान बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदानों में से एक हैं, इस मैदान में बहुत सारें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं हेडिंग्ले लीड्स पिच रिपोर्ट के बारें में (Headingley leeds pitch report in hindi) –

हेडिंग्ले लीड्स पिच रिपोर्ट 2023 (Headingley leeds pitch report in hindi) – 

Headingley leeds pitch report in hindi

हेडिंग्ले लीड्स, इंग्लैण्ड का एक क्रिकेट मैदान हैं जो कि एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैदान हैं जहाँ साल भर कोई न कोई मैच होता ही रहता हैं.

  • अनुकूल – बल्लेबाजी

हेडिंग्ले लीड्स की पिच एक बैटिंग पिच हैं इस मैदान में T20 क्रिकेट में खूब रन बनते हैं, चूँकि इस मैदान की पिच पूरी तरह से फ्लैट हैं जिसके कारण गेंदबाजो को यहाँ पिच से कोई मदद नही मिलती.

हालाँकि मैच की दूसरी पारी में तेज गेंदबाजो को पिच से थोड़ी स्विंग मिलती हैं जिसके कारण दूसरी पारी में पहले पारी की अपेक्षा रन आसानी से नही बनते हैं.

इस मैदान में T20 मैचो के आंकड़े भी यही बनाते हैं कि पहले पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने रन चेस करने वाली टीम की अपेक्षा ज्यादा मैच जीते हैं.

इस मैदान में कुल वनडे मैच –

कुल मैच 47
पहले बल्लेबाजी पर जीत 18
पहले गेंदबाजी पर जीत 26
बेनतीजा 3

इस स्टेडियम में अबतक 47 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

वही 26 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहा हैं.

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –

स्कोर 351/9
टीम इंग्लैंड
विरोधी टीम पाकिस्तान
साल 2019

इस क्रिकेट मैदान में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 351 रनों का हैं, जिसे साउथ इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ साल 2019 में बनाया था.

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 23
पहले बल्लेबाजी पर जीत 12
पहले गेंदबाजी पर जीत 8

पल्लेकेले के इस क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 23 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं.

वही 8 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहा हैं.

इस मैदान में T20 में औसत स्कोर – 

पहली पारी का औसत स्कोर 168
दूसरी पारी का औसत स्कोर 149
सर्वाधिक टीम स्कोर 263/3

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में अबतक खेले गए T20 मैचो में पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन हैं.

इस मैदान में दूसरी पारी का औसत स्कोर 149 रन हैं.

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर 263/3
टीम ऑस्ट्रेलिया
विरोधी टीम श्रीलंका
साल 2016

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में पारी का सर्वाधिक टीम स्कोर 263 रन हैं.

यह स्कोर आस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2016 में बनाया था, आस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में 85 रनों से जीत हासिल की थी.

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम कुल टेस्ट मैच – 

कुल टेस्ट मैच 39
पहले बल्लेबाजी पर जीत 15
पहले गेंदबाजी पर जीत 22
बेनतीजा 2

पल्लेकेले के इस क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 39 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं.

वही 22 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –

स्कोर 648/8
टीम श्रीलंका
विरोधी टीम बांग्लादेश
साल 2021

इस क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर 648 रनों का हैं, जिसे श्रीलंकन टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.

सवाल-जवाब (FAQ) –

हेडिंग्ले लीड्स किस देश का क्रिकेट मैदान हैं?

हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड का एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हैं जो कि UK का पांचवा सबसे बड़ा और सबसे सुन्दर क्रिकेट मैदान हैं, इस मैदान में अन्तराष्ट्रीय स्तर के कई बड़े मैच खेले जा चूके हैं इस मैदान में ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेला जाता हैं हाल ही में एशेज के दौरान एक मैच इसी मैदान में खेला गया था.

हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान बल्लेबाजो के अनुकूल रहती हैं या गेंदबाजो की?

हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड की प्रमुख क्रिकेट मैदानों में से एक हैं इस मैदान में सामान्यत: टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेली जाती हैं टेस्ट मैचो के दौरान यह पिच बल्लेबाजो और गेंदबाजो दोनों के अनुकूल रहती हैं क्योकि टेस्ट मैच के शुरुवाती दिनों में तेज गेंदबाजो को पिच से स्विंग और सीम दोनों प्राप्त होता हैं वही T20 क्रिकेट में यह पिच बल्लेबाजो के अनुकूल बनाई जाती हैं T20 मैचो में यहाँ की पिच को प्राय: फ्लैट ही रखा जाता हैं जिसके कारण T20 मैचो में यहाँ खूब रन बनते हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।