भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए टेस्ट मैच | Highest successful run chases by India

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट मैचों में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करना बहुत ही मुश्किल होता हैं, तो चलिए जानते हैं, भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए टेस्ट मैच के बारे में – 

भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए टेस्ट मैच | Highest successful run chases by India

भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए टेस्ट मैच | Highest successful run chases by India
भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए टेस्ट मैच | Highest successful run chases by India

दोस्तों हम यहाँ ऐसे 5 टेस्ट मैचों के बारें में बात करेंगे, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की हैं – 

1. भारत vs वेस्टइंडीज – 406 रन 

भारतीय टीम द्वारा टेस्ट में पहला सबसे बड़ा रन चेस 406 रनों का हैं, 12 अप्रैल 1976 को भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पूरे 406 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। 

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले इनिंग में 359 रन बनाए, उसके बाद भारतीय टीम ने अपने पहले इनिंग में सिर्फ 228 रन ही बना पाए। 

  • तारीख – 12 अप्रैल 1976
  • लक्ष्य    – 406 रन

वेस्टइंडीज ने अपने दूसरे इनिंग में 6 विकेट पर 271 रन बनाए, और भारत को 406 रनों का लक्ष्य दिया, भारतीय टीम ने जवाब में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 406 रन बना दिए। 

इस मैच में सुनील गावस्कर ने 102 रन, मोहिंदर अमरनाथ ने 85 रन, गुंडप्पा विश्वनाथ ने 112 रन, बृजेश पटेल ने 49 रन और अंशुमान गायकवाड़ ने 28 रन बनाए थे। 

2. भारत vs इंग्लैंड – 387 रन

भारतीय टीम द्वारा टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा रन चेस 387 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने 15 दिसंबर 2008 को इंग्लैंड टीम के साथ हुये टेस्ट मैच में किया था। 

  • तारीख – 15 दिसंबर 2008
  • लक्ष्य    – 387 रन

इस मैच में अपने दूसरे इनिंग में गौतम गंभीर ने 66 रन, वीरेंद्र सहवाग ने 83 रन, सचिन तेंदुलकर ने 103 रन, युवराज सिंह ने 85 रन और VVS लक्ष्मण ने 26 रन बनाए थे। 

3. भारत vs ऑस्ट्रेलिया – 328 रन 

तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य 328 रनों का हैं, अभी हाल ही में 19 जनवरी 2021 को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया हैं, इस टेस्ट मैच में भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने बना दिया। 

  • तारीख – 19 जनवरी 2021
  • लक्ष्य    – 328 रन

इस मैच के आखिरी इनिंग में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 329 रन बनाए, जिसमें भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने 91 रन, ऋषभ पंत ने 89 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन, अंजिक्य रहाणे ने 24 और वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन बनाए थे। 

4. भारत vs वेस्टइंडीज – 276 रन

4. भारत vs वेस्टइंडीज - 276 रन
4. भारत vs वेस्टइंडीज – 276 रन

चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य 276 रनों का था, जिसे भारतीय टीम ने 9 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हासिल किया था। 

  • तारीख – 9 नवंबर 2011
  • लक्ष्य    – 276 रन

इस मैच के आखिरी इनिंग में भारत ने 276 रनों का लक्ष्य 5 विकेट पर हासिल कर लिया था, इस आखिरी इनिंग में सचिन तेंदुलकर ने 76 रन, VVS लक्ष्मण ने 58 रन, वीरेंद्र सहवाग ने 55 रन और राहुल द्रविड़ ने 31 रन बनाये थे। 

5. भारत vs श्रीलंका – 264 रन

5. भारत vs श्रीलंका - 264 रन
5. भारत vs श्रीलंका – 264 रन

पांचवा सबसे बड़ा लक्ष्य 264 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ 25 अगस्त 2001 को हुये टेस्ट मैच में हासिल किया था। 

  • तारीख – 25 अगस्त 2001
  • लक्ष्य    – 264 रन

इस मैच के आखिरी पारी में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 264 रन बना दिए थे, इस आखिरी पारी में सौरव गांगुली ने 98 रन, राहुल द्रविड़ ने 75 रनों का योगदान दिया था। 

सारांश – भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए टेस्ट मैच | Highest successful run chases by India

1. भारत vs वेस्टइंडीज  – 406 रन

2. भारत vs इंग्लैंड        – 387 रन

3. भारत vs ऑस्ट्रेलिया – 328 रन

4. भारत vs वेस्टइंडीज – 276 रन

5. भारत vs श्रीलंका      – 264 रन

दोस्तों ये थे टेस्ट में वो 5 बड़े लक्ष्य जिसे भारतीय टीम ने हासिल किया हैं, दोस्तों ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों। 

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज