नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम में से एक हैं, प्राकृतिक माहौल के बीच बने इस क्रिकेट मैदान को सभी दर्शक पसंद करते हैं, तो चलिये जानते हैं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला पिच रिपोर्ट के बारें में (Himachal Pradesh cricket association stadium Dharamsala pitch report in Hindi) –
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला पिच रिपोर्ट (Himachal Pradesh cricket association stadium Dharamsala pitch report in Hindi) –
धर्मशाला का यह पिच गेंदबाजो और बल्लेबाजो दोनों के लिए मददगार रहता हैं, मैच के शुरुवात में जहाँ तेज गेंदबाजी को स्विंग की प्राप्ति होती हैं वही दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजो को पिच से हल्का सा टर्न मिलता हैं.
- मददगार – बल्लेबाज और गेंदबाज
बल्लेबाजी के हिसाब से देखें तो यहाँ गेंद शुरुवातो ओवरों के बाद बल्ले पर आसानी से आने लगती हैं, जिसके कारण बल्लेबाज यहाँ बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगा पाते हैं.
साथ ही दूसरी पारी में यहाँ ओस गिरने लगती हैं, जिसके कारण इस पिच में दूसरी पारी में गेंदबाजो को खासकर स्पिन गेंदबाजो को यहाँ गेंदबाजी करना मुश्किल होगा.
धर्मशाला मैदान का मौसम –
बारिश की संभावना | 20% |
अधिकतम तापमान | 28°C |
न्यूनतम तापमान | 20°C |
धर्मशाला के इस मैदान में आज बारिश होने की सम्भावना 20% जताई गई हैं, वही इस दिन यहाँ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान हैं.
इस मैदान कुल वनडे मैच –
कुल आईपीएल मैच | 4 |
पहले बल्लेबाजी से जीत | 1 |
दूसरी बल्लेबाजी से जीत | 3 |
धर्मशाला के इस मैदान में वनडे में अभीतक कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 3 मैच रन चेस करने वाली टीम ने जीते हैं.
इस मैदान में वनडे का बड़ा स्कोर –
स्कोर | 330/6 |
टीम | भारत |
विरोधी | वेस्टइंडीज |
साल | 2014 |
इस मैदान में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं.
भारतीय टीम ने साल 2014 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 330 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.
इस मैदान कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 11 |
पहले बल्लेबाजी से जीत | 4 |
दूसरी बल्लेबाजी से जीत | 6 |
बेनतीजा | 1 |
इस मैदान में T20 में कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 6 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ 1 मैच बेनतीजा था.
इस मैदान में T20 का बड़ा स्कोर –
स्कोर | 200/3 |
टीम | भारत |
विरोधी | साउथ अफ्रीका |
साल | 2015 |
इस मैदान में T20 का सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ़्रीकी टीम का हैं.
साउथ अफ़्रीका टीम ने साल 2015 में भारतीय टीम के खिलाफ रन चेस करते हुए करते हुए 3 विकेट पर 200 रन बना दिए थे.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 10 |
पहले बल्लेबाजी से जीत | 06 |
दूसरी बल्लेबाजी से जीत | 04 |
धर्मशाला के इस मैदान में आईपीएल के अबतक 10 मैच खेले गए हैं जिसमे से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं वही 4 मैच रन चेस करने वाली टीम ने जीते हैं.
इस मैदान में आईपीएल का बड़ा स्कोर –
स्कोर | 232/2 |
टीम | पंजाब |
विरोधी | बैंगलोर |
साल | 2011 |
धर्मशाला के इस मैदान में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ बनाये हैं.
आईपीएल 2011 में पंजाब किंग्स ने बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 232 रन का स्कोर बनाया था जो इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी हैं.
सवाल -जवाब (FAQ) –
हिमांचल प्रदेश क्रिकेट मैदान धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए बहुत ही अच्छी हैं, इस मैदान में हमें ज्यादातर टीमों को बड़े स्कोर को चेस करते देखा गया हैं, इस मैदान में रात के समय ओस गिरती हैं, ऐसे में रन चेस करने वाली टीम को बहुत फायदा मिलता हैं.
हिमांचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम हिमाचल प्रदेश राज्य में काँगड़ा तहसील में धर्मशाला शहर में स्थित हैं, . हिमांचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए अच्छी हैं?
हिमांचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला कहां स्थित हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.