नमस्कार दोस्तों, 1 मार्च बुधवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच हैं, जो इंदौर में हैं, तो चलिए जानते हैं होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट (Holkar cricket stadium Indore pitch report in hindi) –
होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट (Holkar cricket stadium Indore pitch report in hindi)
आज का मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा.
इंदौर की पिच एक बराबर पिच हैं जों बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल हैं, इस मैदान में हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
इस मैदान की सीमारेखा बहुत छोटी हैं, जो बल्लेबाजो के लिए अच्छा हैं, लेकिन गेंदबाजो के लिए बहुत ख़राब हैं.
होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 32°C |
रात में तापमान | 18°C |
आज इंदौर में बारिश होने की सम्भावना बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 32°C और रात में तापमान 18°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अनुकूल हैं.
होलकर स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड –
- स्कोर – 557/5
- टीम – भारत
- विरोधी – न्यूजीलैंड
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 557 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ साल 2016 में बनाया था.
होलकर स्टेडियम ODI रिकॉर्ड –
- स्कोर – 418/5
- टीम – भारत
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2011 में बनाया था.
होलकर स्टेडियम T20 रिकॉर्ड –
- स्कोर – 260/5
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.
सवाल-जवाब FAQ –
होलकर स्टेडियम कितना बड़ा है?
होलकर स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 30000 की हैं, जिसके आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मैदान एक छोटा मैदान हैं, वहीँ इस मैदान में सीमारेखा भी छोटी हैं, जिससे बल्लेबाज इस मैदान में ज्यादा रन बनाते हैं.
होल्कर स्टेडियम इंदौर का निर्माण किसने किया था?
होल्कर स्टेडियम इंदौर का निर्माण साल 1926 में महाराजा यशवंत राव होल्कर ने किया था, साल 1997 में राज्य सरकार द्वारा इस मैदान को एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू हुवा और साल 2006 में यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैचो को मेजबानी करने के लिए तैयार हो गया, इस स्टेडियम में 9 आईपीएल मैच, 5 वनडे मैच, 2 T20 और 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.