हैदराबाद टीम का मालिक कौन है 2023 | hyderabad team ka malik kaun hai

नमस्कार दोस्तों, सन रायजर्स हैदराबाद टीम ने बहुत कम समय में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी अलग छाप छोड़ी हैं, तो चलिए आज जानते हैं हैदराबाद टीम का मालिक कौन है (hyderabad team ka malik kaun hai) – 

हैदराबाद टीम का मालिक कौन है 2023 | hyderabad team ka malik kaun hai

hyderabad team ka malik kaun hai
hyderabad team ka malik kaun hai
हैदराबाद टीम का मालिक
कलानिधि मारन  सन टीवी नेटवर्क

हैदराबाद टीम का मालिक कलानिधि मारन है, जो सन टीवी नेटवर्क कंपनी के मालिक हैं, साल 2013 से हैदराबाद टीम की शुरुवात के साथ ही इस टीम का मालिकाना कलानिधि मारन के पास हैं. 

कलानिधि मारन कौन है – 

कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क कंपनी के मालिक हैं, सन टीवी नेटवर्क कंपनी टीवी चैनल का समूह हैं, जो चेन्नई की एक प्रमुख कंपनी हैं, इस कंपनी में कई चैनल हैं. 

  • सन टीवी नेटवर्क कंपनी

अभी वर्तमान समय में कलानिधि मारन की कुल संपत्ति 19363 करोड़ रूपये (2.6 अरब डॉलर) हैं और वे भारत के 78वे सबसे आमिर आदमी हैं. 

हैदराबाद टीम की शुरुवात – 

हैदराबाद टीम की शुरुवात साल 2012 में हुई थी और साल 2013 में हैदराबाद टीम ने पहली बार में आईपीएल में शामिल हुवा था, हैदराबाद टीम को कलानिधि मारन ने कुल 425 करोड़ रूपये में ख़रीदा था. 

शुरुवात साल 2012
आईपीएल में शामिल साल 2013
कीमत  425 करोड़ रूपये

हैदराबाद टीम का उदय और डेक्कन चार्जर्स टीम रद्द – 

इससे पहले हैदराबाद शहर का प्रतिनिधित्व डेक्कन चार्जर्स टीम करती थी, डेक्कन चार्जर्स टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही थी और IPL 2009 भी जीता था. 

डेक्कन चार्जर्स टीम को डेक्कन क्रोनिकल्स होल्डिंग लिमिटेड कंपनी ने साल 2008 में ख़रीदा था. 

लेकिन साल 2012 में आईपीएल में अनुबंधों को ना मानने के कारण BCCI ने डेक्कन चार्जर्स टीम को रद्द कर दिया, उसके बाद हैदराबाद टीम का उदय हुवा. 

डेक्कन चार्जर्स टीम रद्द साल 2012

साल 2012 में हैदराबाद टीम की शुरुवात हो चुकी थी, जिसे कलानिधि मारन ने 425 करोड़ रूपये में खरीद लिया और टीम का नाम रखा “सन रायजर्स हैदराबाद”. 

सन रायजर्स हैदराबाद टीम ने IPL 2013 में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2013 के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. 

सन रायजर्स हैदराबाद IPL 2016 विजेता – 

सन रायजर्स हैदराबाद टीम ने IPL 2016 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था, एक नयी टीम के लिए ये बहुत बड़ी बात थी. 

IPL 2016 के फाइनल में हैदराबाद टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ हुवा था, जिसमें हैदराबाद टीम ने बैंगलोर टीम को 8 रनों से मात दी थी. 

साल  IPL 2016
हैदराबाद 208/7
बैंगलोर 200/7
विजेता – हैदराबाद, 8 रनों से

इस फाइनल मैच में हैदराबाद टीम ने पहली बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 208 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर टीम 7 विकेट पर सिर्फ 200 रन ही बना पाई थी और इस रोमांचक मैच को हैदराबाद टीम ने 8 रनों से अपने नाम कर लिया था. 

2 बार फाइनल और 3 बार सेमीफाइनल में पहुँचने का रिकॉर्ड – 

हैदराबाद टीम आईपीएल में अभी तक 2 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं, हैदराबाद टीम IPL 2016 और IPL 2018 के फाइनल में पहुंची थी. 

आईपीएल फाइनल विजेता  उपविजेता
IPL 2016 हैदराबाद बैंगलोर
IPL 2018 चेन्नई हैदराबाद

जिसमें IPL 2016 के फाइनल को जीतने में सफलता हासिल की थी, वहीँ IPL 2018 के फाइनल में चेन्नई टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था. 

आईपीएल सेमीफाइनल IPL 2013, IPL 2017, IPL 2019, IPL 2020

वहीँ हैदराबाद टीम IPL 2013, IPL 2017, IPL 2019 और IPL 2020 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी, हैदराबाद टीम ने बहुत ही कम समय में अपने आप को साबित करके दिखाया हैं. 

Hyderabad team ka owner kaun hai?

हैदराबाद टीम का owner कलानिधी मारण हैं, कलानिधी मारण सन टीवी नेटवर्क कंपनी के मालिक हैं, साल 2012 में कलानिधि मारण ने सन टीवी नेटवर्क को 425 करोड़ रूपये में ख़रीदा था और टीम का नाम सन रायजर्स हैदराबाद रखा.

इसे भी पढ़े –

आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022

चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है

मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है

कोलकाता टीम का मालिक कौन है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।