नमस्कार दोस्तों, ICC ने हाल ही में वनडे की रैंकिंग जारी की हैं, तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे की वनडे में टीमों की रैंकिंग कैसी हैं साथ हैं इस आर्टिकल में बल्लेबाजों की रैंकिंग की भी जानकारी दी गई हैं,
ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग 2022, विराट और रोहित का स्थान चौकाने वाला –
ICC ने हाल ही में वनडे की रैंकिंग जारी की हैं, इस वनडे रैंकिंग में ICC ने सभी टीमों, बल्लेबाजों, गेंदबाजो और आलराउंडर की रैंकिंग की बताई हैं.
वनडे में टीम की रैंकिंग –
- पहला स्थान – टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड हैं, न्यूजीलैंड ने 22 मैचो में 114 रेटिंग अंक हासिल की हैं.
- दूसरा स्थान – टीमों की रेंकिंग में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड हैं, इंग्लैंड के 30 मैचो में 113 रेटिंग अंक हैं.
- तीसरा स्थान – टीमों की रेंकिंग में तीसरे स्थान पर भारत हैं, भारतीय टीम का 34 मैचो में 112 रेटिंग अंक हैं.
- चौथा स्थान – टीमों की रेंकिंग में चौथे स्थान पर आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलियाई टीम का 32 मैचो में 112 रेटिंग अंक हैं.
- पांचवा स्थान – टीमों की रेंकिंग में पांचवा स्थान पर पाकिस्तान हैं, पाकिस्तान के 21 मैचो में 107 रेटिंग अंक हैं.
- छठा स्थान – टीमों की रेंकिंग में छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफ्रीका के 24 मैचो में 107 रेटिंग अंक हैं.
- सातवा स्थान – टीमों की रेंकिंग में सातवे स्थान पर बांग्लादेश हैं, बांग्लादेश के 30 मैचो में 92 रेटिंग अंक हैं.
- आँठवा स्थान – टीमों की रेंकिंग में आँठवे स्थान पर श्रीलंका की टीम हैं, श्रीलंका के 29 मैचो में 92 रेटिंग अंक हैं.
- नव्वा स्थान – टीमों की रेंकिंग में नव्वे स्थान पर वेस्टइंडीज़ हैं, वेस्टइंडीज़ के 41 मैचो में 71 रेटिंग अंक हैं.
- दसवा स्थान – टीमों की रेंकिंग में दसवे स्थान पर अफगानिस्तान हैं, अफगानिस्तान के 16 मैचो में 67 रेटिंग अंक हैं.
वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग –
- पहला स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हैं, बाबर के 890 रेटिंग अंक हैं.
- दूसरा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में दुसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही बल्लेबाज इमाम उल हक हैं, इमाम के 779 रेटिंग अंक हैं.
- तीसरा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रैली वंडर दुसेन हैं, रैली के 766 रेटिंग अंक हैं.
- चौथा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकोक हैं, डिकोक के 759 रेटिंग अंक हैं.
- पांचवा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवे स्थान पर आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. वार्नर के 747 रेटिंग अंक हैं.
- छठा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर भारत के विराट कोहली हैं, विराट के 722 रेटिंग अंक हैं.
- सातवाँ स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवे स्थान पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, स्मिथ के 719 रेटिंग अंक हैं.
- आठवा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में आंठ्वे स्थान पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित के 718 रेटिंग अंक हैं.
- नव्वा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में नव्वे स्थान पर इंग्लैंड के जॉनी ब्रेयस्टोव हैं, ब्रेयस्टोव के 710 रेटिंग अंक हैं.
- दसवा स्थान – बल्लेबाजों की रैंकिंग में दसवे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोस टेलर हैं, टेलर के 701 रेटिंग अंक हैं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।