आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं | ICC Test Championship me sabse jyada wicket

नमस्कार दोस्तों, साल 2019 से साल 2021 तक चले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में हमें कई रिकॉर्ड देखने को मिलें, तो चलिए जानते हैं, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं – 

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं | ICC Test Championship me sabse jyada wicket

1. रविचंद्रन अश्विन – 

Ravichandran Ashwin ka ICC test championship total wicket

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हमारें भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं, अश्विन टेस्ट मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

  • पारी   – 26
  • विकेट – 71

अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ 26 पारियों में कुल 71 विकेट ले चुकें हैं, अश्विन ने सर्वाधिक एक पारी में 7 विकेट लिए हैं. 

2. पैट कमिंस – 

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं | ICC Test Championship me sabse jyada wicket
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं | ICC Test Championship me sabse jyada wicket

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस हैं, पैट कमिंस इन 2 सालों में बेहतरीन गेंदबाज उभर कर सामने आए हैं. 

  • पारी   – 28
  • विकेट – 70

कमिंस ने टेस्ट चैंपियनशिप में 28 पारियों में गेंदबाजी करके 70 विकेट लिए हैं, इस दौरान कमिंस ने एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं. 

3. स्टुअर्ट ब्रॉड – 

टीसरें स्थान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं. 

  • पारी   – 32
  • विकेट – 69

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट चैंपियनशिप में 32 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 69 विकेट लिए हैं, टेस्ट चैंपियनशिप में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं. 

4. टिम साउदी – 

चौथें स्थान पर बेहतरीन गेंदबाज टिम साउदी हैं, टिम साउदी न्यूजीलैंड के दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी हैं. 

  • पारी   – 22
  • विकेट – 56

टिम साउदी ने ICC टेस्ट चैंपियनशिप में 22 पारियों में कुल 56 विकेट ले चुकें हैं, इस दौरान टिम साउदी ने एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं. 

5. नाथन लियोन – 

पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एक और गेंदबाज नाथन लियोन हैं, नाथन लियोन ने टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन गेंदबाजी की हैं. 

  • पारी   – 27
  • विकेट – 56

नाथन लियोन ने टेस्ट चैंपियनशिप में 27 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 56 विकेट लिए हैं, वहीँ नाथन लियोन ने टेस्ट चैंपियनशिप में एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं. 

6. जोश हेजलवुड – 

छठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं, हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज युवा गेंदबाजों में से एक हैं. 

  • पारी   – 21
  • विकेट – 48

हेजलवुड ने ICC टेस्ट चैंपियनशिप में 21 पारियों में कुल 48 विकेट लिए हैं, हेजलवुड ने टेस्ट चैंपियनशिप में एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं. 

7. एनरिच नोर्ट्जे – 

सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे हैं, एनरिच नोर्ट्जे ने टेस्ट चैंपियनशिप में 21 पारियों में कुल 47 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 21
  • विकेट – 47

8. मिचेल स्टार्क – 

आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एक और गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज हैं. 

  • पारी   – 20
  • विकेट – 44

मिचेल स्टार्क टेस्ट चैंपियनशिप में 20 पारियों में कुल 44 विकेट लिए हैं, इस दौरान स्टार्क ने एक पारी में सर्वाधिक 6 वीकेट लिए हैं.  

9. काईल जेमिसन – 

नौवें स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज काईल जेमिसन हैं, काईल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ 14 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 43 विकेट चटकाए हैं. 

  • पारी   – 14
  • विकेट – 43 

10. मोहम्मद शमी – 

दसवें स्थान पर बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 20 पारियों में कुल 40 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 20
  • विकेट – 40

सारांश – आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं

  • रविचंद्रन अश्विन – 71
  • पैट कमिंस        – 70
  • स्टुअर्ट ब्रॉड       – 69
  • टिम साउदी      – 56
  • नाथन लियोन    – 56
  • जोश हेजलवुड  – 48
  • एनरिच नोर्ट्जे   – 47
  • मिचेल स्टार्क     – 44
  • काईल जेमिसन – 43
  • मोहम्मद शमी   – 40

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

इसे भी पढ़े – 

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) कैसे निकालते हैं