नमस्कार दोस्तों, बहुत जल्द टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का आगाज होने वाला हैं, तो चलिए जानते हैं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं –
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक | ICC world test championship me sabse jyada satak
1. मार्नस लाबुशेन –
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं, मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं.
- पारी – 23
- शतक – 5
मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट चैम्पियनशिप में 23 पारियों में कुल 5 शतक ठोके हैं, इस दौरान लाबुशेन ने कुल 1675 रन बनाए हैं और वे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
2. रोहित शर्मा –
दूसरे स्थान पर क्रिकेट जगत में हिटमैंन के नाम से मशहुर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्माजी टेस्ट मैचों में तेज गति से रन बनाते हैं.
- पारी – 17
- शतक – 4
रोहित शर्मा ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 17 पारियों में कुल 4 शतक लगाये हैं, इस दौरान शर्माजी ने कुल 1030 रन बनाए हैं.
3. बाबर आजम –
तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के सबसे तूफानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं, बाबर आजम क्रिकेट के तीनों संसकरण में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं.
- पारी – 17
- शतक – 4
बाबर आजम ने टेस्ट चैम्पियनशिप में 17 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 4 शतक लगाये हैं, बाबर आजम ने टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 932 रन भी बनाए हैं.
4. दिमुथ करुणारत्ने –
चौथे स्थान पर श्रीलंकन टीम के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने हैं, करुणारत्ने श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज हैं.
- पारी – 18
- शतक – 4
करुणारत्ने ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 18 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 4 शतक लगाये हैं, करुणारत्ने ने टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 999 रन बनाए हैं.
5. स्टीवन स्मिथ –
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ हैं, स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाजो में से एक हैं.
- पारी – 22
- शतक – 4
स्मिथ ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 22 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 4 शतक लगाये हैं, जिसमें स्मिथ ने कुल 1341 रन बनाए हैं और ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
6. बेन स्टोक्स –
छठवें स्थान पर इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं, बेन स्टोक्स विश्व के बेहतरीन आलराउंडर खिलाडियों में से एक हैं.
- पारी – 32
- शतक – 4
बेन स्टोक्स ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 32 पारियों में बल्लेबाजी करके 4 शतक जड़े हैं, इस दौरान बेन स्टोक्स ने 1334 रन बनाए हैं.
7. धनंजय डी सिल्वा –
सातवें स्थान पर श्रीलंका के खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा हैं, धनंजय श्रीलंका के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
- पारी – 14
- शतक – 3
धनंजय डी सिल्वा ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 14 पारियों में कुल 3 शतक लगाये हैं, डी सिल्वा ने इस दौरान कुल 653 रन बनाए हैं.
8. केन विलियमसन –
आठवें स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन हैं.
- पारी – 14
- शतक – 3
विलियमसन ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 14 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3 शतक लगा चुकें हैं, विलियमसन ने टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 817 रन बना चुके हैं.
9. शान मसूद –
नौवें स्थान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद हैं, शान मसूद ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 17 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3 शतक लगाये हैं.
- पारी – 17
- शतक – 3
शान मसूद ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 585 रन बनाए हैं.
10. मयंक अग्रवाल –
दसवें स्थान पर धाकड़ युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं, मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं.
- पारी – 20
- शतक – 3
मयंक अग्रवाल ने टेस्ट चैम्पियनशिप में 20 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3 शतक लगा चुकें हैं, जिसके दौरान अग्रवाल ने टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 857 रन बना चुके हैं.
सारांश – ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक
- मार्नस लाबुशेन – 5
- रोहित शर्मा – 4
- बाबर आजम – 4
- दिमुथ करुणारत्ने – 4
- स्टीवन स्मिथ – 4
- बेन स्टोक्स – 4
- धनंजय डी सिल्वा – 3
- केन विलियमसन – 3
- शान मसूद – 3
- मयंक अग्रवाल – 3
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट का प्रतिशत(PCT) क्या हैं
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल
3 thoughts on “ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक | ICC world test championship me sabse jyada satak”
Comments are closed.