नमस्कार दोस्तों, कल 8 सितंबर को इंडिया-अफगानिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 में आखिरी t20 मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया अफगानिस्तान का मैच किसने जीता (India Afghanistan ka match kisne jita) –
इंडिया अफगानिस्तान का मैच किसने जीता | India Afghanistan ka match kisne jita
इंडिया अफगानिस्तान का मैच इंडियन टीम ने जीता हैं, इंडियन टीम ने इस मैच को 101 रनों से जीता हैं.
- विजेता – भारत, 101 रनों से
कल के मैच में इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
जवाब में अफगानिस्तान टीम 8 विकेट पर 111 रन बना सकें.
यह एशिया कप 2022 का 11वा t20 मैच था.
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
कल के मैच में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ़ द मैच मिला.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और आईपीएल मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।