इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का T20 मैच कितने बजे शुरू होगा महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 | India Pakistan ka T20 match kitne baje shuru hoga

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में आज 12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच होने वाला हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का T20 मैच कितने बजे शुरू होगा (India Pakistan ka T20 match kitne baje shuru hoga) – 

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का T20 मैच कितने बजे शुरू होगा महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 (India Pakistan ka T20 match kitne baje shuru hoga)

India Pakistan ka T20 match kitne baje shuru hoga

इंडिया पाकिस्तान महिला T20 मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा, यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में यह भारत का पहला मैच हैं.

समय शाम 6:30 बजे
तारीख 12 फरवरी, रविवार
मैदान न्यूलैंड्स, केपटाउन

यह मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकेंगे.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहीं हैं.

भारत vs पाकिस्तान महिला टीम कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 13
भारत की जीत  10
पाकिस्तान की जीत 3

भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच T20 में अभी तक कुल 13 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 10 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं. 

भारत पाकिस्तान महिला T20 वर्ल्ड कप कुल मैच – 

कुल मैच 5
भारत की जीत  4
पाकिस्तान की जीत 1

महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच अभी तक कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 1 मैचों में जीत मिली हैं. 

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम का मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में भारत वर्सेस पाकिस्तान का मैच कब है?

महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में भारत वर्सेस पाकिस्तान का मैच 12 फरवरी को हैं, यह मैच शाम 6:30 बजे न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा, इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देख सकते हैं.

महिला T20 विश्वकप 2023 कब से शुरू है?

महिला T20 विश्वकप 2023 10 फरवरी से शुरू हैं, जो 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें भारतीय टीम 4 लीग मैच खेलेंगी, इस दौरान भारतीय टीम का पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तानी टीम के साथ होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना आईपीएल मैच की जानकारी और क्रिकेट मैच के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।