नमस्कार दोस्तों, 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा –
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023
भारत के खिलाड़ी –
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- KL राहुल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- शुभमन गिल
- KS भारत (कीपर)
- रविन्द्र जडेजा
- रविचंद्रन अश्विन
- मोहम्मद सिराज
- उमेश यादव
- जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी –
- आरोन फिंच (कप्तान)
- ग्लेन मैक्सवेल
- मिचेल मार्श
- स्टीवन स्मिथ
- मार्कस स्तोइनिस
- जोश इंग्लिस(कीपर)
- टीम डेविड
- एस्टन एगर
- पेट कमिंस
- मिचेल सतर्क
- केन रिचर्डसन
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल टेस्ट मैच –
कुल टेस्ट मैच | 102 |
भारत की जीत | 30 |
ऑस्ट्रेलिया की जीत | 43 |
ड्रा | 28 |
टाई | 1 |
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 102 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 30 और ऑस्ट्रेलिया को 43 मैचों में जीत मिली हैं.
वहीँ 28 मैच ड्रा और 1 मैच ताई हो गया था.
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया T20 मैच चैनल नाम –
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल | हॉटस्टार एप |
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर टीवी में आएगा.
वहीँ हॉटस्टार एप पर मोबाइल और स्मार्ट टीवी में प्रसारित होगा.
सवाल-जवाब –
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा (कप्तान), KL राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुरानी श्रृंखला –
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला –
तारीख | मैच | समय |
20 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
23 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
25 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 श्रृंखला में कुल 3 T20 मैच हैं.
जिसमें पहला मैच 20 सितंबर को शाम 7 बजे खेला गया.
दूसरा मैच 23 सितंबर को शाम 7 बजे और तीसरा मैच 25 सितंबर को शाम 7 बजे से होगा.