नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया मैच 8 अक्टूबर रविवार को खेला जायेगा चलिए जानते हैं इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा –
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा –
इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जायेगा.
टीवी चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन ऐप | हॉटस्टार |
वहीँ इस मैच ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
इस बार हॉटस्टार एप फ्री रहेगा, मतलब इस बार आपकों हॉटस्टार एप के लिए कोई प्लान नहीं लेना पड़ेगा.
स्टार स्पोर्ट्स ने इस बार अपने सभी दर्शकों को फ्री में वर्ल्ड कप दिखाने का फैसला लिया हैं.
वहीँ वर्ल्ड कप 2023 कई अलग-अलग भाषाओँ में प्रसारित होगा.
वहीँ अगर जिस दिन 2 मैच है तब स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के दो अलग-अलग चैनलों में मैच का प्रसारण किया जाएगा.
हिंदी भाषी लोगों को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर मैच को दिखाया जाएगा, जिसके चैनल नंबर नीचे कुछ इस प्रकार से हैं.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 407 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 407 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
इसके साथ ही आप केबल में भी स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल को देखा पाएंगे, वहीँ अगर आपके केबल में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नहीं आ रहा हैं, तब आप अपने केबल आपरेटर को कह कर इस चैनल को देख पाएंगे.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 643 |
विडियोकॉन D2H | 925 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 643 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 925 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
HD चैनल को देखने के लिए आपकों थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, लेकिन आपकों बहुत ही अच्छी क्वालिटी में मैच देखने को मिलेगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया मैच मोबाइल में ऑनलाइन फ्री में हॉटस्टार ऐप में देख सकते हैं, इसके लिए आपकों किसी भी तरह का कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा, स्टार स्पोर्ट्स ने इस बार वर्ल्ड कप 2023 को फ्री में दिखने का निर्णय लिया हैं, इससे बहुत सारे दर्शक इस बार वर्ल्डकप 2023 का मजा ले सकते हैं, बस आपके पास अच्छे स्पीड का इंटरनेट होना चाहिए.
इंडियन टीम वनडे वर्ल्डकप 2023 में अपना पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी, यह मैच चेन्नई के MA चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच की शुरुवात दोपहर 2;00 बजे होगी. इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया मैच मोबाइल में ऑनलाइन फ्री में कैसे देखे?
इंडिया का वर्ल्डकप 2023 में पहला मैच किसके साथ हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए नोटिफिकेशन बटन को दबाकर हमें subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.