नमस्कार दोस्तों, आज 22 दिसंबर गुरुवार के दिन टेस्ट में भारत और बांग्लादेश टीम के बीच मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया बांग्लादेश मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा –
इंडिया बांग्लादेश मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा
भारत के खिलाड़ी –
- शुभमन गिल
- KL राहुल(कप्तान)
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- रिषभ पन्त(कीपर)
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
- उमेश यादव
- जयदेव उनादकट
- मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश के खिलाड़ी –
- जाकिर हसन
- नजमुल हुसैन शांतो
- मोमिनूल हक़
- लिट्टन दास
- शाकिब अल हसन(कप्तान)
- मुशफिकुर रहीम
- नुरुल हसन (कीपर)
- मेहदी हसन मिराज
- तैजुल इस्लाम
- खालिद अहमद
- तस्कीन अहमद
आज के मैच का समय, मैदान, रिकॉर्ड –
समय | सुबह 9 बजे |
तारीख | 22 दिसंबर, गुरुवार |
मैदान | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका |
आज का मैच सुबह 9 बजे, शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा.
यह मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 टीवी चैनल पर और ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर होगा.
भारत vs बांग्लादेश कुल टेस्ट मैच –
कुल टेस्ट मैच | 12 |
भारत की जीत | 10 |
बांग्लादेश की जीत | 0 |
ड्रा | 2 |
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 10 मैचों में और बांग्लादेश को 2 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
सवाल-जवाब –
भारत vs बांग्लादेश मैच में भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल, KL राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पन्त, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव खेल रहें हैं. भारत vs बांग्लादेश मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.