इंडिया साउथ अफ्रीका मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा | India South Africa match kaun kaun khiladi khelega

नमस्कार दोस्तों, आज 30 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका का मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया साउथ अफ्रीका वनडे मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा – 

इंडिया साउथ अफ्रीका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा – 

इंडिया साउथ अफ्रीका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा

भारत के खिलाड़ी – 

  • KL राहुल 
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली 
  • सूर्यकुमार यादव 
  • हार्दिक पांड्या 
  • दीपक हुडा
  • दिनेश कार्तिक (कीपर) 
  • रविचंद्रन अश्विन 
  • मोहम्मद शमी 
  • भुवनेश्वर कुमार 
  • अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी – 

  • टेम्बा बावुमा (कप्तान) 
  • क्विंटन डी कॉक (कीपर)  
  • राईली रोजोव  
  • ऐडेन मार्क्रम 
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टन स्टब 
  • वेन पार्नेल 
  • केशव महाराज 
  • एनरिक नोर्ट्जे
  • कगिसो रबाडा 
  • लूंगी नगिडी

इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच का प्रसारण – 

टीवी स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल,ऑनलाइन हॉटस्टार 

इंडिया-साउथ अफ्रीका के तीनों मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित होगा.

वहीँ मोबाइल में हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन प्रसारित. 

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज के मैच का चैनल नाम 

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 

दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.

पुराने मैच – 

इंडिया vs साउथ अफ्रीका वनडे रिकॉर्ड – 

कुल वनडे मैच 89
भारत की जीत  36
दक्षिण अफ्रीका की जीत 50
बेनतीजा  3

इंडिया-साउथ अफ्रीका टीम के बीच वनडे में 89 बार मुकाबला हुवा हैं.

जिसमें इंडिया को 36 बार जीत मिली हैं और साउथ अफ्रीका को 50 बार जीत हासिल हुई हैं.

वहीँ 3 बार का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

सभी 3 वनडे मैचों के समय और मैदान – 

तारीख जगह समय
6 अक्टूबर लखनऊ दोपहर 3:45 बजे 
9 अक्टूबर रांची  दोपहर 1:30 बजे 
11 अक्टूबर दिल्ली दोपहर 1:30 बजे 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को दोपहर 3:45 बजे लखनऊ में हुवा.

दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे रांची में होगा.

तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे दिल्ली में होगा.