नमस्कार दोस्तों, आज 8 सितंबर को एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच t20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान कौन जीता (India Afghanistan kon jeeta) –
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान कौन जीता | India Afghanistan kon jeeta
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान के मैच में इंडियन टीम ने 101 रनों से मैच जीता हैं, यह एशिया कप 2022 का 11वा मैच था.
- विजेता – भारत, 101 रनों से
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर बनाया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाए.
एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.
मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
कल के मैच में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ़ द मैच मिला.
मैच टॉस –
- टॉस विजेता – अफगानिस्तान
- निर्णय – गेंदबाजी
आज के मैच में टॉस अफगानिस्तान ने जीत लिया हैं, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच समय, मैदान, चैनल –
आज इंडिया और अफगानिस्तान टीम के बीच आखिरी T20 मैच हैं, एशिया कप 2022 में यह 11वा T20 मैच हैं.
टीम | भारत vs अफगानिस्तान |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | दुबई |
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.
यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 3 |
भारत की जीत | 3 |
अफगानिस्तान की जीत | 0 |
भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच T20 में सिर्फ 3 मैच हुए हैं, जिसमें तीनों में भारत को जीत मिली हैं.
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच –
तारीख | टीम | समय |
8 सितंबर | भारत vs अफगानिस्तान |
शाम 7:30 बजे |
9 सितंबर | श्रीलंका vs पाकिस्तान | शाम 7:30 बजे |
11 सितंबर | श्रीलंका vs पाकिस्तान | शाम 7:30 बजे |
भारतीय टीम का 5वा और आखिरी मैच 8 सितंबर को अफगानिस्तान टीम के साथ हैं.
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा.
इसे भी पढ़े –
तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और IPL और क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.