नमस्कार दोस्तों, कल 17 मार्च को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मैच था, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किसने जीता –
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किसने जीता –
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया हैं.
विजेता | भारत |
अंतर | 1 पारी और 132 रन |
तीसरे दिन भारतीय टीम 400 रन बनाकर आलआउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर आलआउट हो गई.
इस तरह से भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच को 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया हैं.
पहला टेस्ट मैच स्कोरकार्ड –
ऑस्ट्रेलिया | 177/10, 91/10 |
भारत | 400/10 |
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने पहली पारी में 177 रन और दूसरी पारी में 91 रन बनाये, वहीँ भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 26 |
भारत की जीत | 15 |
ऑस्ट्रेलिया की जीत | 10 |
बेनतीजा | 1 |
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच T20 में 26 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 15 मैच में और ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली हैं.
इंडिया ऑस्ट्रेलिया T20 मैच –
तारीख | मैच | समय |
20 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
23 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
25 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 श्रृंखला में कुल 3 T20 मैच हैं.
जिसमें पहला मैच 20 सितंबर को शाम 7 बजे हैं.
दूसरा मैच 23 सितंबर को और तीसरा मैच 25 सितंबर को हैं.