नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में 23 फरवरी, गुरुवार के दिन भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हो चूका हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच कौन जीता –
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच कौन जीता –
भारत और ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5 रनों से जीता हैं, यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मैच था.
विजेता | ऑस्ट्रेलिया. 5 रनों से |
वेस्टइंडीज का स्कोर | 172/4 |
भारत का स्कोर | 167/8 |
कल का के मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट पर 172 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाए.
मैन ऑफ द मैच –
- एसलीघ गार्डनर
- विकेट – 2
- रन – 31
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर एसलीघ गार्डनर को मिला, गार्डनर ने 2 विकेट लिए और 31 रन भी बनाए.
महिला T20 वर्ल्डकप 2023 अगला मैच –
तारीख | 24 फरवरी, शुक्रवार |
समय | शाम 6:30 बजे |
मैदान | न्यूलैंड्स, केपटाउन |
महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.
यह मैच शाम 6:30 बजे, न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका के मैदान में होंगा.
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर और हॉटस्टार एप्प पर देख पाएंगे.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत और ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच शाम 6:30 बजे होगा, यह मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम केपटाउन में हैं, यह सेमीफाइनल मैच हैं, दुसरा सेमीफाइनल मैच 24 फरवरी को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टीम के बीच होगा.
भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर आएगा, यह मैच न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच कितने बजे होगा?
भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?
इसे भी पढ़े –
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच किस चैनल पर आएगा
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच कब हैं और महिला क्रिकेट से जुड़े क्रिकेट आंकड़े जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर Crick Hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.