नमस्कार दोस्तों, इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरिज शुरू हो रही हैं, जिसमें आज 22 मार्च बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा –
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा –
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन | हॉटस्टार |
वहीँ इस मैच को ऑनलाइन हॉटस्टार एप में दिखाया जाएगा.
यह मैच दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.
यह मैच MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 606 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
इन सभी चैनल पर HD (हाई डेफिनिशन) में आप मैच का मजा ले सकते हैं, बस आपकें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके HD वाला पैक लेना पड़ेगा.
इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे रिकॉर्ड –
कुल वनडे मैच | 145 |
भारत की जीत | 54 |
ऑस्ट्रेलिया की जीत | 81 |
बेनतीजा | 10 |
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 145 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 54 और ऑस्ट्रेलिया ने 81 मैच जीते हैं, वहीँ 10 मैच बेनतीजा हो गया था.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे टाइम टेबल –
तारीख | मैदान | समय |
17 मार्च | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई | दोपहर 1:30 बजे |
19 मार्च |
डॉ. YS राजशेखरा स्टेडियम, विशाखापट्टनम | दोपहर 1:30 बजे |
22 मार्च | MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई | दोपहर 1:30 बजे |
भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.
दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को डॉ. YS राजशेखरा रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.
वहीँ वनडे टेस्ट मैच 22 मार्च को MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दोपहर 1:30 बजे होगा.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला में आखिरी और तीसरा मैच 22 मार्च को हैं, यह मैच दोपहर 1:30 बजे से है, इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा, वहीँ ऑनलाइन हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा.
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में हो रहा हैं, इस वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, जिसमें दोनों टीम अभी 1-1 की बराबरी पर हैं, वहीँ तीसरा और फाइनल मैच 22 मार्च को हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरिज का आखिरी मैच कब हैं?
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच कहाँ हो रहा हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।