इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच टॉस कौन जीता 2023 | India Australia oneday match toss kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला चल रही हैं, जिसमें आज 22 मार्च को एक और मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच टॉस कौन जीता (India Australia oneday match toss kon jeeta) – 

इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच टॉस कौन जीता (India Australia oneday match toss kon jeeta)

India Australia oneday match toss kon jeeta

  • टॉस विजेता – ऑस्ट्रेलिया
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत लिया हैं, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.

आज का मैच समय, मैदान – 

इंडिया ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच 22 मार्च, बुधवार को हैं.

तारीख  22 मार्च, बुधवार
समय  दोपहर 1:30 बजे
मैदान  MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

यह मैच दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.

यह मैच MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा.

इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच चैनल नाम – 

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल  हॉटस्टार एप

इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर टीवी में और हॉटस्टार एप पर मोबाइल में ऑनलाइन प्रसारित होगा.

वहीँ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में अलग-अलग भाषाओँ में ये मैच प्रसारित होंगे.

इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे रिकॉर्ड –

कुल वनडे मैच  145
भारत की जीत  54
ऑस्ट्रेलिया की जीत  81
बेनतीजा 10

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 145 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 54 और ऑस्ट्रेलिया ने 81 मैच जीते हैं, वहीँ 10 मैच बेनतीजा हो गया था.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच – 

तारीख  मैदान  समय
17 मार्च वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 1:30 बजे
19 मार्च
डॉ. YS राजशेखरा स्टेडियम, विशाखापट्टनम दोपहर 1:30 बजे
22 मार्च MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई दोपहर 1:30 बजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को डॉ. YS राजशेखरा रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.

वहीँ वनडे टेस्ट मैच 22 मार्च को MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दोपहर 1:30 बजे होगा.

पहला वनडे मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 1:30 बजे खेला गया.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस कितने बजे होगा?

भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस दोपहर 1 बजे होगा, जैसे ही टॉस होगा, वैसे ही हम आपकों इसकी जानकारी देंगे, यह मैच डॉ. YS राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने वनडे मैच हुए हैं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 144 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 54 मैचो में और ऑस्ट्रेलिया को 80 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ 10 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और IPL क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों. 

Leave a Comment