इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023

नमस्कार दोस्तों, 22 मार्च बुधवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच वनडे मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा – 

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा –

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा

भारत के खिलाड़ी – 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • KL राहुल(विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या 
  • रविन्द्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी – 

  • डेविड वार्नर
  • ट्रेविस हेड 
  • मिचेल मार्श
  • स्टीवन स्मिथ(कप्तान)
  • मार्नस लाबुशेन 
  • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
  • मार्कस स्टोइनिस 
  • एस्टन एगर
  • सीन एबोट
  • मिचेल स्टार्क 
  • एडम जम्पा

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच चैनल नाम – 

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल  हॉटस्टार एप

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर टीवी में आएगा.

वहीँ हॉटस्टार एप पर मोबाइल और स्मार्ट टीवी में प्रसारित होगा.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे टाइम टेबल – 

तारीख  मैदान  समय
17 मार्च वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 1:30 बजे
19 मार्च
डॉ. YS राजशेखरा स्टेडियम, विशाखापट्टनम दोपहर 1:30 बजे
22 मार्च MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई दोपहर 1:30 बजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.

दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को डॉ. YS राजशेखरा रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.

वहीँ वनडे टेस्ट मैच 22 मार्च को MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दोपहर 1:30 बजे होगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारतीय महिला टीम में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे?

भारतीय महिला टीम में शेफाली वर्मा स्मृति मंधाना जेमिमाह रोड्रिक्स हर्मनप्रीत कौर(कप्तान) ऋचा घोष (विकेटकीपर) देविका वैद्य शिखा पांडे दीप्ती शर्मा पूजा वस्त्राकर राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह खेल सकती हैं.

ऑस्ट्रेलियन महिला टीम में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे?

ऑस्ट्रेलियन महिला टीम में बेथ मुनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी मेग लेनिंग (कप्तान) एस्लिग गार्डनर तहलिया मैकग्रा ग्रेस हैरिस जार्जिया वेरहम एनेबेल सदरलैंड अलाना किंग मेगन स्कट और डार्सी ब्राउन खेल सकते हैं.

इसे भी पढ़े – 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच किस चैनल पर आएगा

दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच कब हैं और महिला क्रिकेट से जुड़े क्रिकेट आंकड़े जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर Crick Hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • शेफाली वर्मा
  • स्मृति मंधाना   
  • जेमिमाह रोड्रिक्स
  • हर्मनप्रीत कौर(कप्तान) 
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • दीप्ती शर्मा
  • यस्तिका भाटिया
  • स्नेह राणा 
  • शिखा पांडे 
  • राधा यादव
  • रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम खिलाड़ी – 

  • बेथ मुनी
  • एलिसा हेली(विकेटकीपर)
  • मेग लेनिंग (कप्तान) 
  • एस्लिग गार्डनर 
  • एलिसे पेरी 
  • ताहिला मैकग्रा 
  • ग्रेस हैरिस 
  • जार्जिया वेरहम 
  • जेस जोनासन 
  • मेगन स्कट
  • डार्सी ब्राउन