नमस्कार दोस्तों, आज 22 दिसंबर को गुरुवार के दिन भारत और बांग्लादेश टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा (India Bangladesh dusra test match kitne baje shuru hoga) –
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा (India Bangladesh dusra test match kitne baje shuru hoga)
इंडिया और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा, यह इस टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच हैं.
समय | सुबह 9 बजे |
दिन | 22 दिसंबर, गुरुवार |
मैदान | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका |
यह मैच टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर दिखाया जाएगा हैं.
वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर दिखाया जाएगा हैं.
यह मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.
इस टेस्ट श्रृंखला में कुल 2 मैच हैं, जिसमें पहले मैच में भारतीय टीम जीती हैं.
भारत वर्सेस बांग्लादेश कुल टेस्ट मैच –
कुल वनडे मैच | 12 |
भारत की जीत | 10 |
बांग्लादेश की जीत | 0 |
ड्रा | 2 |
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में टोटल 12 मैच खेले गए हैं.
जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 2 मैच ड्रा हो गया था, इसमें बांग्लादेश एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला टाइम टेबल –
तारीख | मैदान | समय |
14 -18 दिसंबर | जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम | सुबह 9 बजे |
22 – 26 दिसंबर | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | सुबह 9 बजे |
भारत बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में सुबह 9 बजे से है.
दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हैं.
सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल नंबर –
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 476 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 289 |
डिश टीवी | 615 |
विडियोकॉन D2H | 415 |
सोनी टेन 3 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 476 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 289 नंबर पर और डिश टीवी में 615 नंबर पर आएगा.
वहीँ विडियोकॉन D2H में चैनल नंबर 415 में सोनी टेन 3 हिंदी चैनल हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा, दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर को हैं, यह मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 टीवी चैनल पर और ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर आएगा.
भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से हैं, इस टेस्ट श्रृंखला में 2 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दोनों मैच सुबह 9 बजे से ही शुरू होंगे, जिसमें पहला मैच जहूर अहमद स्टेडियम, चट्ग्राम में हुवा, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, वहीँ दूसरा मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हैं. भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत vs बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।