नमस्कार दोस्तों, भारतीय टीम और बांग्लादेशी टीम के बीच आज 22 दिसंबर गुरुवार के दिन बेहतरीन टेस्ट मैच है, तो चलिए जानते हैं इंडिया बांग्लादेश का आज का मैच किस समय, कहाँ और किस चैनल पर दिया जाएगा (India Bangladesh ka aaj ka match) –
इंडिया बांग्लादेश का आज का मैच (India Bangladesh ka aaj ka match)
इंडिया बांग्लादेश का आज का मैच सुबह 9 बजे से ढाका के मैदान में हैं.
तारीख | 14 दिसंबर, बुधवार |
समय | सुबह 9 बजे |
मैदान | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका |
यह भारत और बांग्लादेश के बीच इस श्रृंखला में पहला टेस्ट मैच हैं.
इस मैच को आप टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच कुल टेस्ट मैच –
कुल टेस्ट मैच | 12 |
भारत की जीत | 10 |
बांग्लादेश की जीत | 0 |
ड्रा | 2 |
भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 मैच हुए हैं.
जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 2 मैच ड्रा हो गया था.
भारत vs बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला कुल मैच –
तारीख | मैदान | समय |
14-18 दिसंबर | जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम | सुबह 9 बजे |
22-26 दिसंबर | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | सुबह 9 बजे |
भारत बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में होगा.
दूसरा वनडे मैच 22 दिसंबर को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा.
दोनों मैच सुबह 9 बजे से ही शुरू होंगे.
टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल नंबर –
टाटा स्काई | 476 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 289 |
डिश टीवी | 615 |
विडियोकॉन D2H | 415 |
टाटा स्काई में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल 476 नंबर पर और एयरटेल डिजिटल में 289 नंबर पर चलेगा हैं.
वहीँ डिश टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल 615 नंबर पर और विडियोकॉन D2H में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल 415 नंबर पर चलेगा.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत बांग्लादेश आज का मैच सुबह 9 बजे से है, इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर और ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर दिखाया जाएगा, भारतीय टीम बांग्लादेश दौरें में 1 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेलेंगी.
भारत और बांग्लादेश का आज का मैच जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे हो रहा है, इस दौरे में भारतीय टीम 1 वनडे श्रृंखला और 1 टेस्ट श्रृंखला खेलेंगी की हैं. भारत बांग्लादेश का आज का मैच कितने बजे है?
भारत बांग्लादेश का आज का मैच कहाँ हो रहा है?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
भारत और बांग्लादेश कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 38 |
भारत की जीत | 30 |
बांग्लादेश की जीत | 7 |
बेनतीजा | 1 |
भारत बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 38 मैच हुए हैं.
जिसमें भारत को 30 मैचों में और बांग्लादेश को 7 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत-बांग्लादेश वनडे श्रृंखला समय सारणी –
तारीख | मैदान | समय |
4 दिसंबर | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | सुबह 11:30 बजे |
7 दिसंबर | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | सुबह 11:30 बजे |
10 दिसंबर | चटग्राम | सुबह 11:30 बजे |
भारत बांग्लादेश का दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हैं.
वहीँ तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे से जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में हैं.
पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में सुबह 11:30 बजे हुवा.
इंडिया बांग्लादेश का मैच बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच था.
विजेता | बांग्लादेश, 5 रनों से |
बांग्लादेश का स्कोर | 271/7 |
भारत का स्कोर | 266/9 |
इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 271 रन बनाए.
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 266 रन ही बना लिए.
इस तरह से बांग्लादेश इस वनडे श्रृंखला को 2-0 से जीत चुकी हैं.
आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- मेहदी हसन मिराज
- रन – 100
इस पहले वनडे मैच में मैन ऑफ द मैन मेहदी हसन मिराज को मिला, मेहदी ने 83 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 100 रन बनाए.